पदक के साथ ताइक्वांडो खिलाड़ी.
ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम बिहारशरीफ : बिहार राज्य स्तरीय ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नालंदा के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण पदक समेत नौ पदक जीतकर सूबे में जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में जिले के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कार्तिक कुमार ने बताया कि उक्त खिलाड़ियों ने […]
ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
बिहारशरीफ : बिहार राज्य स्तरीय ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नालंदा के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण पदक समेत नौ पदक जीतकर सूबे में जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में जिले के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कार्तिक कुमार ने बताया कि उक्त खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की. यह जिले के खिलाड़ियों की बहुत बड़ी उपलब्धि रही. पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का निखार करते हुए जिले का नाम रोशन करने का काम किया है.
इन खिलाड़ियों पर जिले वासियों को काफी गर्व है. खिलाड़ियों की इस सफलता पर टीम कोच राकेश कुमार तथा अमित कुमार एवं मैनेजर संजीत कुमार ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. इसके अलावा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस सफलता पर जिले के ताइक्वांडो के अन्य खिलाड़ियों में भी काफी हर्ष है. ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी विजयी साथियों की सफलता के लिए बधाई दी है.
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
खिलाड़ियों का नाम पदक
प्रभात कुमार चौहान स्वर्ण
पंकज कुमार स्वर्ण
धीरज सिंह स्वर्ण
शिवम सिंह स्वर्ण
रितिक रोशन स्वर्ण
राहुल कुमार सिन्हा स्वर्ण
दीपक कुमार वर्मा स्वर्ण
आलोक राज स्वर्ण
अभिषेक कुमार कांस्य