समय पर स्काई लिफ्ट की सप्लाई न करना पड़ा महंगा

बिहारशरीफ : नियमों व शर्तो का पालन नहीं करने पर नगर निगम के द्वारा एक फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है. चेतावनी दिये जाने के बाद भी समय पर जवाब नहीं दिये जाने पर नगर आयुक्त कौशल कुमार के द्वारा कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि मेसर्स सुप्रीम इंटरप्राइजेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:17 AM

बिहारशरीफ : नियमों व शर्तो का पालन नहीं करने पर नगर निगम के द्वारा एक फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है. चेतावनी दिये जाने के बाद भी समय पर जवाब नहीं दिये जाने पर नगर आयुक्त कौशल कुमार के द्वारा कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि मेसर्स सुप्रीम इंटरप्राइजेज पटना के साथ एकरारनामा किया गया था.

एकरारनामा के अनुसार फर्म को 30 दिन में स्काई लिफ्ट वाहन की आपूर्ति नगर निगम को किया जाना था . उक्त अवधि में फर्म के द्वारा वाहन की आपूर्ति नहीं की गयी. इसके बाद नवम्बर में हुई बोर्ड की बैठक से एकरारनामा को रद्द कर दिया गया. एकरारनामा रद्द किये जाने के बीस दिन के बाद एक स्काई लिफ्ट वाहन बिना सूचना के नगर निगम कैंपर्स में खड़ा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से खड़े किये गये वाहन को नगर निगम परिसर से हटाने का आदेश भी फर्म को दिया गया. लेकिन आज तक उक्त वाहन को हटाया नहीं गया है. उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से नहीं लिये जाने के कारण बाध्य होकर फर्म को काली सूची में डाल दी गयी है.

इसकी सूचना फर्म को दे दिया गया है. साथ ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भी इसकी जानकारी पत्र भेजकर दे दी गयी है. सभी नगर निकाय को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version