सड़क दुर्घटना में राजस्व कर्मचारी की जान गयी
हिलसा कोर्ट से ड्यूटी पर लौट रहे थे कर्मचारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
हिलसा कोर्ट से ड्यूटी पर लौट रहे थे कर्मचारी
इंदौत गांव के पास हुआ हादसा
हिलसा : हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग में इंदौत गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में थरथरी अंचल के राजस्व कर्मचारी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ला निवासी मो. नैयर आजम के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ला निवासी मो. नैयर आजम (55 वर्ष) जो थरथरी अंचल में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. बुधवार को अपने न्यायिक संबंधित कार्य हेतु हिलसा व्यवहार न्यायालय आये थे. न्यायालय का कार्य होने के बाद अपने मोटरसाइकिल से थरथरी अंचल से ड्यूटी पर जा रहे थे कि हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग में इंदौत गांव से सटे राइस मिल के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही खाली ऑटो कर्मचारी के बाइक को रौंदते हुए ऑटो खाई में पलट गयी.
वहां मोटरसाइकिल से जा रहे राजस्व कर्मचारी नैयर आजम की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और मौका पाकर ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. सड़क से गुजर रहे इंदौत पंचायत के पूर्व मुखिया शिशुपाल कुमार ने घटना की जानकारी हिलसा थाना को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जहां शव की शिनाख्त थरथरी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी के रूप में हुई.
लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया तथा मृतक के भाई के द्वारा हिलसा थाना में कांड दर्ज करवाया गया. इस हादसे के बाद अंचल में कार्यरत कर्मचारियों में खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. जहां खबर सुन कर लोग आये. नाबालिग ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की.