शव सड़क पर रख कर किया जाम

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप परबलपुर. बेन प्रखंड के अरावां पंचायत की मुखिया श्यामा देवी के पुत्र धनंजय कुमार की बुधवार की रात झारखंड के चैपारण थाना क्षेत्र में हुई मौत को उसके परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने उसके स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार सभी साथियों से गहन पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:14 AM
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परबलपुर. बेन प्रखंड के अरावां पंचायत की मुखिया श्यामा देवी के पुत्र धनंजय कुमार की बुधवार की रात झारखंड के चैपारण थाना क्षेत्र में हुई मौत को उसके परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने उसके स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार सभी साथियों से गहन पूछताछ कर मामले की तह तक जांच करवा कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इसी मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे एनएच 110 के बेन मोड़ के समीप व बेन रोड को ग्रामीणें के साथ परिजनों ने जाम कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सीओ रोहित कुमार, बेन थानाध्यक्ष अपने बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिला कर जाम को डेढ़ घंटे में हटवा दिया. विदित हो कि अरावां पंचायत के मुखिया पुत्र धनंजय कुमार अपने साथियों के साथ स्काॅर्पियो वाहन से एक शादी समारोह में कोलकाता से शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. घटना झारखंड के चैपारण थाने की है और मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मामला साफ हो सकता है.
मृतक के परिजन से मिले विधायक
नगरनौसा. मंगलवार की रात्रि भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के भागन बिगहा बाजार में ट्रक-स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में हुई मौत में मृतक नगरनौसा गांव निवासी विद्यानन्द यादव व मानीचक गांव निवासी लक्ष्मण यादव के घर पहुंच स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने मृतक के परिजन से मिल अपनी संवेदना व्यक्त की.
साथ ही इस दुःख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख के पति शैलू यादव, जदयू नेता अनिल कुमार, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष अश्विन कुमार, दुलारी बाबु, सुबोध प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version