परीक्षा के दौरान कॉपी फाड़ने के विरोध में सड़क जाम

बिहारशरीफ : नालंदा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दीपनगर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के दौरान कॉपी फाड़ने और दुर्व्यवहार करने के विरोध में शुक्रवार को राजगीर-बिहारशरीफ राजमार्ग पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. बीएड के छात्र-छात्राओं ने जबरन अपने को सचिव घोषित कर रखे अरविंद कुमार और उनकी फर्जी कमेटी के विरोध में काफी देर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:15 AM
बिहारशरीफ : नालंदा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दीपनगर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के दौरान कॉपी फाड़ने और दुर्व्यवहार करने के विरोध में शुक्रवार को राजगीर-बिहारशरीफ राजमार्ग पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. बीएड के छात्र-छात्राओं ने जबरन अपने को सचिव घोषित कर रखे अरविंद कुमार और उनकी फर्जी कमेटी के विरोध में काफी देर तक नारेबाजी की.
पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में सड़क जाम करने वालों के खिलाफ दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, वहीं कॉलेज प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के दौरान कॉपी फाड़ने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर डीएसपी ने कॉलेज कैंपस पहुंच कर मामले की जांच की.
छात्र-छात्राओं ने पुलिस को बताया कि नालंदा शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय और नालंदा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2015-17 के लिए फार्म भरने के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी. जब छात्र उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखने लगे तो महाविद्यालय में जबरन रह रहे फर्जी कमेटी के कुछ सदस्यों ने परीक्षा भवन में आकर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं फाड़नी शुरू कर दी.
जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की गयी. नामांकन के लिए फार्म भरने से भी रोका गया. इस पर आक्रोशित छात्रों ने दीपनगर के पास सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से रह रहे फर्जी कमेटी के सचिव अरविंद कुमार, उनकी पत्नी नीलम सुजंती तथा अन्य सदस्य पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करते हैं और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. इसके कारण कई शिक्षक कॉलेज छोड़ चुके हैं.
छात्रों को धमकाया भी जाता है. छात्रों की बात सुनने के बाद आरक्षी उपाधीक्षक मो. सरफुद्दीन ने नामांकन फार्म भरने के लिए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजेश्वर सिंह और परीक्षा के संचालन के लिए दोनों कॉलेजों की सचिव कुमारी पद्मा को अधिकृत कर दिया. कुमारी पद्मा ने बताया कि कॉलेज संचालन में अरविंद कुमार और उनकी पत्नी बाधा उत्पन्न करते हैं, जबकि वे मगध विश्वविद्यालय से इन दोनों कॉलेजों की सचिव अधिकृत हैं और उनकी ही बनायी हुई कमेटी कॉलेज में काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version