लघु उद्यमियों का हब बना नालंदा, होगी उन्नति

नूरसराय : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के नालंदा उद्यान महाविद्यालय में आइआइटी पटना के सहयोग से जिले के लघु उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व कृषि आयुक्त विजय प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में श्री प्रकाश ने कहा कि नालंदा लघु उद्यमियों का हब बनता जा रहा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:57 AM

नूरसराय : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के नालंदा उद्यान महाविद्यालय में आइआइटी पटना के सहयोग से जिले के लघु उद्यमियों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व कृषि आयुक्त विजय प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में श्री प्रकाश ने कहा कि नालंदा लघु उद्यमियों का हब बनता जा रहा है, जिसके लिए जानकारी की जरूरत है.

इस जानकारी को प्रदान करने के लिए अभियंता समय-समय पर आकर उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रक्सौल राइस मिल का उद्यम लगाया गया है. लखीसराय में बिजली एवं मशीनरी एवं पॉल्यूशन को कम करने के लिए पटना में रेडिमेड गारमेंट सिटी कलस्टर बरतन के लिए वैशाली के बेतिया झूला में नालंदा का कन्हैयागंज कृषि उपकरण के लिए नूरसराय के लघु उद्यमी काम कर रहे हैं, जिसमें गुणवत्ता होना आवश्यक हैं.
वहीं पूर्व कृषि आयुक्त श्री प्रकाश ने उद्यान महाविद्यालय के पॉली हाउस में लगे बीजरहित खीरा, मिर्च, टमाटर तथा ब्रोकली के पौधों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पंचम कुमार सिंह, पीआरओ डॉ. विनोद कुमार, प्रो. आशीष रंजन, सोमनाथ सारंगी, डॉ. प्रोविर साहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version