शराबबंदी व स्वच्छता पर हुई चर्चा
हिलसा : शराबबंदी को शत-प्रतिशत लागू करने एवं स्वच्छ गांव बनाने को लेकर रविवार को प्रखंड के जूनियार नोनिया बिगहा गांव में जागरूकता अभियान के तहत धूप चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम को विधित उद्घाटन एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा तथा डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान धूप चौपाल कार्यक्रम […]
हिलसा : शराबबंदी को शत-प्रतिशत लागू करने एवं स्वच्छ गांव बनाने को लेकर रविवार को प्रखंड के जूनियार नोनिया बिगहा गांव में जागरूकता अभियान के तहत धूप चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम को विधित उद्घाटन एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा तथा डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान धूप चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंद कराने में जीविका महिलाओं की अहम भूमिका रही है.
बिहार में शराबबंदी के बोद आपराधिक घटना हो या दुर्घटनाएं तथा घरेलू वाद विवाद में काफी कमी आयी है. समाज के हर वर्ग के परिवार सुख शांति जैसे जीवन महसूस करने लगे हैं तथा बच्चे स्कूल जा रहे हैं. शराब के कारण समाज व परिवार का स्थिति बदतर हो गया था, जिसे सुधारने के लिए महिलाओं ने ही पहले कमर कसी और गांव में जाकर शराब की भट्ठियां तोड़ना शुरू कर दिया. महिलाओं के इस सराहनीय कदम को सरकार ने भी माना और पूर्ण शराबबंदी का घोषणा किया,
जिसके बाद हर परिवार में खुशहाली ही खुशहाली आने लगी है. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत शराबबंदी लागू करने में अभी भी आपकी सहयोग की जरूरत है. अगर आपके गांव में शराब बिक्री या बनाने का सूचना मिले तो आप सीधे प्रशासन को खबर करें. आपकी नाम गुप्ता रखी जायेगी एवं सरकार द्वारा घोषित दो हजार का इनाम भी दिया जायेगा. डीएसपी प्रवेंद्र भररती ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने में प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है. जैसे ही आपकी सूचना पुलिस तक पहुंचती है तो बिना किसी को बताये कार्रवाई करने में तत्पर रहती है. इस मौके पर बीडीओ डॉ. अजय कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष आरके झा, मुखिया लक्ष्मण पाल के अलावे जीविका से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे.