9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया हत्याकांड में कमलेश की गिरफ्तारी

कार्रवाई. अारोपित से पुलिस कर रही पूछताछ बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय प्रखंड के नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र व उनके सहायक अशोक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद अारोपित कमलेश यादव को उसकी पुत्री की ससुराल होरिल बिगहा के खंधे से रविवार की सुबह धर दबोचा. हत्याकांड के बाद पुलिस की दबिश […]

कार्रवाई. अारोपित से पुलिस कर रही पूछताछ

बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय प्रखंड के नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र व उनके सहायक अशोक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद अारोपित कमलेश यादव को उसकी पुत्री की ससुराल होरिल बिगहा के खंधे से रविवार की सुबह धर दबोचा. हत्याकांड के बाद पुलिस की दबिश से बचने के लिए कमलेश यादव भागा-भागा फिर रहा था. पुलिस की दो टीमें इस मामले के अन्य अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके छिपे होने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है. नालंदा एसपी कुमार आशीष ने शिवेंद्र मुखिया हत्याकांड के अारोपित कमलेश यादव की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले गिरफ्तार एक अारोपित का नाम प्राथमिकी में नहीं था. शिवेंद्र मुखिया हत्याकांड में पांच को नामजद व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था.
अभियुक्तों के घरों की हो चुकी है कुर्की :
30 नवंबर को हुए शिवेंद्र मुखिया हत्याकांड में घटना के 19वें दिन एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों के घरों की कुर्की कर चुकी है. नालंदा पुलिस अब अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति जब्त करने की दिशा में काम कर रही है. छापेमारी दल में डीएसपी ज्योति प्रकाश, नूरसराय के सर्किल इंस्पेघ्क्टर मो. महांगीर, नूरसराय के एसएचओ शशिरंजन, सोहसराय के एसएचओ जेपी यादव, डीयूआई के आलोक कुमार व कृपाल सिंह शामिल थे. टीम के सदस्य गिरफ्तार कमलेश यादव से गहन पूछताछ करने में जुटे हैं.
एक दर्जन से अधिक लोगों से हो चुकी है पूछताछ :
पिछले दो दिनों के अंदर पुलिस की छापेमारी टीम ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नालंदा पुलिस राज्य के बाहर भी जाने की संभावना तलाश रही है. अब तक के पुलिस अनुसंधान में यह खुलासा हुआ है कि शिवेंद्र मुखिया व उनके सहयोगी की हत्या वाले दिन व समय में पंचायत चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे व मुख्य आरोपित श्रवण यादव का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास ही था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के सिलसिले में एक पूर्व विधान पार्षद के भगीना से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि अभी जांच व पूछताछ चल रही है. इस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
आरोपित कमलेश यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें