गृहस्वामी को बंधक बना कर लूटपाट

सीढ़ी से छत के सहारे घर में घुसे थे डकैत आसपास के घरों में लगा दी थी कुंडी बिहारशरीफ/एकंगरसराय. एकंगरसराय बाजार के नयाटोला मोहल्ला निवासी महादलित राजकुमार के घर से रविवार की रात्रि में सशस्त्र डकैत गृहस्वामी को बंधक बना कर करीब छह लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:07 AM
सीढ़ी से छत के सहारे घर में घुसे थे डकैत
आसपास के घरों में लगा दी थी कुंडी
बिहारशरीफ/एकंगरसराय. एकंगरसराय बाजार के नयाटोला मोहल्ला निवासी महादलित राजकुमार के घर से रविवार की रात्रि में सशस्त्र डकैत गृहस्वामी को बंधक बना कर करीब छह लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी जनक देवी एवं पुत्र विकास कुमार के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में करीब 12 बजे हथियारों से लैस करीब एक दर्जन की संख्या में रहे डकैतों में से पांच-छह ने सीढ़ी लगा कर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये. गृहस्वामी राज कुमार मोची व इनके अन्य परिजनों को हथियारों का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया. पीड़ित गृहस्वामी राज कुमार मोची ने बताया कि विरोध करने पर डकैतों ने उनके पुत्र विकास कुमार एवं उनकी पत्नी जनक देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब एक घंटे तक घर में लूटपाट की. डकैताें ने इस दौरान आसपास के घरों को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया. गृहस्वामी राज कुमार मोची ने बताया कि अगल-बगल के घरों के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी, बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
सभी डकैतों के फरार हो जाने के करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डकैत 26 हजार रुपये नकद, सोने- चांदी के जेवरात,कपड़ा,बरतन सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि उसका एक पुत्र मुकेश कुमार मोची सीआरपीएफ का जवान है, जो छत्तीसगढ़ को बीजापुरा में तैनात है. पीड़ित द्वारा अज्ञात डकैतों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एकंगरसराय के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
घर से तीन लाख की संपति चोरी
बिहारशरीफ/ अस्थावां. सारे थाने क्षेत्र के नेरूत गांव निवासी धर्मेन्द्र कुामर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब तीन लाख की संपति चोरी कर ली. चोरी किये गये सामान में सोने-चांदी के जेवर,साड़ी, बर्तन, एलसीडी आदि शामिल है. धर्मेन्द्र कुमार जदयू नेता अंजनी कुमार के भाई है.
25 नवंबर को धर्मेन्द्र कुमार सपरिवार भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर जमालपुर चले गये थे. वहां से धर्मेन्द्र कुमार सोमवार को अपने घर नेरूत पहुंचे थे. घर का मेन गेट खोलने के बाद अंदर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था पेटी, बक्शा का ताला टूटा था. बक्शे में रखे जेवरात भी व अन्य सामान भी गायब थे. पीडि़त धर्मेन्द्र ने बताया की आशंका जाहिर होता है कि चोर घर के पिछवाड़े से होते हुए घर के अंदर दाखिल हुए होंगे. इस संबंध में पीडि़त द्वारा सारे थाने में लिखित सूचना दी गयी है. सारे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version