profilePicture

जाप कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका

परेशानी. नोटबंदी के कारण 20 करोड़ परिवार सड़क परप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:47 AM

परेशानी. नोटबंदी के कारण 20 करोड़ परिवार सड़क पर

बिहारशरीफ : नोटबंदी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह राजगीर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद नारायण सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि नोटबंदी से देश भर के गरीब, मजदूर व किसानों में हाहाकार मचा है. नोटबंदी के कारण बैंकों के पास कतारों में हो रही निर्दोषों की मौत के खिलाफ जाप के कार्यकर्ता पूरे सूबे में रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं. धन्ना सेठों के काले धन पर परदा डालने के लिए पीएम ने चतुराई पूर्ण तरीके से यह निर्णय लिया है. नोटबंदी के जरिये केंद्र सरकार ने देश के आम गरीब,
मध्यम वर्गीय लोगों का पैसा जबरन बैंकों में जमा करवा रही है और बैंकों से लेकर आगे बड़े उद्योगपतियों द्वारा देश के रुपये के घाटे की भरपाई कर रही है. पीएम काले धन की प्रति यदि गंभीर हैं, तो देश के खजाने को लूट कर भागे विजय माल्या व ललित मोदी को क्यों नहीं पकड़ पा रहे हैं. नोटबंदी के कारण देश के 20 करोड़ परिवार सड़क पर आ गये हैं. इस आंदोलन के अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार कमांडो, कुणाल यादव, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, शिवनंदन प्रसाद, अवधेश कुमार, बालेश्वर शर्मा, सिकंदर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version