महिला को घर में ही बंधक बना दो लाख लूटकर रफूचक्कर हो गये बदमाश
नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर स्थित राम बिगहा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक महिला को उसके ही घर में बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशा बड़े ही आराम से रफूचक्कर हो गये. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल […]

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर स्थित राम बिगहा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक महिला को उसके ही घर में बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशा बड़े ही आराम से रफूचक्कर हो गये. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह नालंदा जिला के दीपनगर स्थित राम बिगहा गांव में बदमाशों ने एक महिला को उसके ही घर में बंधक बना लिया. इसके बाद वे बड़े आराम से दो लाख रुपये लूट की और फिर वहां से रफूचक्कर हो गये. घटना के बाद महिला द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे. इस घटना के बाद से दीपनगर इलाके में तनाव का माहौल बना है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.