बिहार में शराबबंदी के साथ अपराधबंदी की भी सख्त जरूरत : नित्यानंद

बिहारशरीफ : बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी पर नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी के साथ-साथ अपराधबंदी की भी सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बिहार में इस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:40 PM

बिहारशरीफ : बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी पर नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी के साथ-साथ अपराधबंदी की भी सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बिहार में इस समय अराजकता की स्थिति बनी हुई है और यहां के मुख्यमंत्री सिर्फ शराबबंदी के ही पीछे पड़े हुए हैं.

नालंदा के बिहारशरीफ में अपने स्वागत में आयोजित समारोह के दौरान बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य के हर जिले में लूट, हत्या, डकैती, चोरी, दुष्कर्म, अपहरण की वारदातों में अनवरत बढ़ोतरी हो रही है. जनता इससे कराह रही है और यहां के मुख्यमंत्री केवल शराबबंदी के पीछे पड़े हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में घटित आपराधिक वारदातों पर विराम लगाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्हें बिहार की जनता को अमन चैन के साथ जीवन बसर करने के प्रति भी विचार करना चाहिए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम भी शराबबंदी के समर्थक हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही इसे सफल नहीं होने दे रहे हैं. राज्य में चोरी-छिपे प्राय: हर स्थान पर शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. यह बात बिहार में रोजाना लाखों रुपये की पकड़ी जा रही शराब की खेप से भी साबित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version