खुले में शौच करने वालों की उतारी जाती है आरती
शनिवार को खुले में शौच करने वाले की आरती उतारते अफसर. बिहारशरीफ : जिले को खुले में शौच मुक्त रखने के लिए प्रशासन के लिए तरह से प्रयास किये जा रहे. जो लोग स्वच्छता को नजर अंदाज करते हैं, उसे मनाने का नयाब तरीका अपनाया गया है. ऐसे लोगों को प्रशासन द्वारा माथे पर टीका […]
शनिवार को खुले में शौच करने वाले की आरती उतारते अफसर.
बिहारशरीफ : जिले को खुले में शौच मुक्त रखने के लिए प्रशासन के लिए तरह से प्रयास किये जा रहे. जो लोग स्वच्छता को नजर अंदाज करते हैं, उसे मनाने का नयाब तरीका अपनाया गया है. ऐसे लोगों को प्रशासन द्वारा माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया जाता है. साथ ही आरती भी उतारी जाती है. यह काम जिले के कई गांवों में किया जा रहा है. डीडीसी कुंदन कुमार बताते है कि स्वच्छता को हल्के में लेने वालों को मनाने के लिए काम किया जा रहा है.
हर घर में शौचालय बनाये जाने को सामाजिक रूप से भी दवाब बनाया जा रहा है ताकि लोक लज्जा के कारण भी इसे अपनाये. ऐसे लोगों की आरती उतारे की शुरूआत की गयी है. ताकि लज्जा के कारण घर में शौचालय बनाये. उनका कहना कि राजगीर प्रखंड में ऐसा किये जाने का अच्छा परिणाम सामने आया है. स्थानीय बीडीओ और डीसीएलआर गांव में खुले में शौच करने वालों को आरती उतारते हैं. वे बताते हैं राजगीर को खुले में शौच मुक्त रखने के लिए हर घर में शौचालय बनाया जा रहा है. इस प्रखंड के 125 वार्ड में से 108 को खुले में शौच मुक्त करा लिया गया है.
यही काम पूरे जिले में किया जा रहा है.