मुखिया हत्या के दो फरार आरोपितों की संपत्ति होगी नीलाम

नूरसराय : तीस नवंबर को नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार के हत्या के मामले में घटना के 25 वें दिन फरार अारोपितों की चल अचल संपत्ति नीलाम करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. घटना के मुख्य आरोपी श्रवण यादव एवं दिनेश यादव के दादा, पिता एवं पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:44 AM

नूरसराय : तीस नवंबर को नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार के हत्या के मामले में घटना के 25 वें दिन फरार अारोपितों की चल अचल संपत्ति नीलाम करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. घटना के मुख्य आरोपी श्रवण यादव एवं दिनेश यादव के दादा, पिता एवं पत्नी के नाम से सारी संपत्ति की सूची तैयार कर ली गई है. तीन दिनों के अंदर दोनों फरार आरोपियों के चल अचल संपत्ति को निलाम कराया जायेगा. इस बात की जानकारी दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष शशि रंजन ने दी. बताया जाता है कि मुखिया हत्या मामले में पांच आरोपियों में से दो फरार चल रहे हैं. जिनके खिलाफ के लिए पुलिस ने निलामी का आदेश प्राप्त कर ली है.

दो सीओ पर जुर्माना
बिहारशरीफ. जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने जिले के दो अंचलाधिकारी पर अर्थ दंड लगाया है. दोनों अंचलाधिकारी द्वारा मोटेशन एलपीसी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जुर्माना लगाया गया है. कार्रवाई की जद में आने वालों में बिहारशरीफ सीओ सुनील कुमार वर्मा व नूरसराय के सीओ उदय प्रसाद हैं. बिहारशरीफ के सीओ के खिलाफ शिकायत किया गया था कि त्रुटियुक्त एलपीसी दिया गया है. कई बार शिकायत के बाद भी त्रुटिपूर्ण एलपीसी सीओ के द्वारा नहीं दिया गया.
इसके बाद जिलाधिकारी के यहां मामले की अपील की गयी. शिकायत के जांच के बाद पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. इसी प्रकार नूरसराय सीओ के खिलाफ शिकायत की गयी थी कि समय पर मोटेशन नहीं किया गया. इसकी जांच के बाद भी जिलाधिकारी के द्वारा सीओ पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि दोनों अंचलाधिकारी के द्वारा जुर्माने की राशि को भर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version