मुखिया के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं, रोष

नूरसराय. स्थानीय प्रखंड के नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार की हत्या के मुख्य आरोपित श्रवण यादव तथा दिनेश यादव घटना के 29 वें दिन तक पुलिस के पकड़ से बाहर है. मुखिया हत्याकांड में उनके चचेरे भाई अश्वनी कुमार वर्मा द्वारा श्रवण यादव समेत दिनेश यादव, शुकेश यादव एवं धर्मवीनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:21 AM
नूरसराय. स्थानीय प्रखंड के नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार की हत्या के मुख्य आरोपित श्रवण यादव तथा दिनेश यादव घटना के 29 वें दिन तक पुलिस के पकड़ से बाहर है. मुखिया हत्याकांड में उनके चचेरे भाई अश्वनी कुमार वर्मा द्वारा श्रवण यादव समेत दिनेश यादव, शुकेश यादव एवं धर्मवीनर यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस संबंध में पुलिस ने हत्या के 11 वें दिन आरोपियों के घर में कुर्की किया. जिसके बाद वहां 18 दिसंबर को कमलेश यादव को स्थानीय पुलिस ने बेटी के ससुराल होरील बिगहा से गिरफ्तार किया. वहीं दर्जनों लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी की.
22 दिसंबर को शुकेश यादव को यहां पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं उसी दिन धर्मवीर यादव न्यायालय में आत्म सर्मपन्न किया. हालांकि मुखिया हत्या कांड के बाद सुशील कुमार मोदी , वीरसन पटेल, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, मंत्री श्रवण कुमार बेलसर गांव पहुंच कर मातम पुरसी कर चूके हैं. वहीं थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि इस संबंध में छापेमारी जारी है. जल्द ही आरोपियों कि गिरफ्तारी की जायेगी.वहीं दूसरे तरफ आरोपियों के संपत्ति निलामी कि प्रक्रिया का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version