देश की सेवा भावना से काम करती है कांग्रेस

बिहारशरीफ. देश की सेवा भावना से बराबर काम करती है कांग्रेस पार्टी. देश के विकास में सदैव अहम भूमिका निभाती रही है कांग्रेस. आगे भी कांग्रेस देश के उन्नति के लिए काम करती रहेगी. कांग्रेस की बराबर सोच रही है कि देश की निरंतर तरक्की होती रही है. इसी सोच के साथ पार्टी और कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:22 AM
बिहारशरीफ. देश की सेवा भावना से बराबर काम करती है कांग्रेस पार्टी. देश के विकास में सदैव अहम भूमिका निभाती रही है कांग्रेस. आगे भी कांग्रेस देश के उन्नति के लिए काम करती रहेगी. कांग्रेस की बराबर सोच रही है कि देश की निरंतर तरक्की होती रही है.
इसी सोच के साथ पार्टी और कार्यकर्ता काम करते हैं. उक्त बातें नालंदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय,धनेश्वर घाट में आयोजित पार्टी के स्थापना समारोह में कहीं.अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभायी थी. कांग्रेस एक पार्टी ही नहीं वरण एक संस्कृति है,एक संस्कार है. जो हममें देश की भावना भरता है. दिलीप कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जिन्होंने 60 साल के विकास से परे पांच साल में ही एक विकसित राष्ट्र का सपना देशवासियों को दिखलाया और वे अपने करीब ढाई साल के शासन में ही लाखों युवकों को बेरोजगार किया. देश के किसानों,मजदूरों व महिलाओं आदि को नोटबंदी की लाइनों में खड़ा कर देश के विकास को वर्षों पीछे कर दिया है.
उन्होंने कांग्रेस सेवा दल का भी स्थापना दिवस मनाया और कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष बच्चू सिंह को सेवा दल कांग्रेस का ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया.इस अवसर पर मो.जेड इस्लाम,प्रो.अरुण कुमार सिंह,संजय महाराज,शिव कुमार यादव,मो कैप्टन शाहिद, मुन्ना पांडेय, राजीव कुमार, संजु पांडेय, नरेंद्र कुमार शाही,शांति देवी,नरेश प्रसाद यादव, जयमनी पांडेय,जीतेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
सजकर तैयार है हरदेव भवन से चेतना स्थल तक
जिले के लोग सीएम से आस लगाये हैं कि आने वाले साल के लिए नालंदा के लिए क्या- क्या सौगात देंगे. शराबबंदी के बाद सूबे के हर जिले में यात्रा करके लोगों से फीड बैंक लेंगे. निश्वय यात्रा के तहत बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में चेतना सभा को सीएम नीतीश संबोधित करेंगे.
संवाददाता4बिहारशरीफ
छठे चरण के नि›श्चय यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार बुधवार की शाम में नालंदा पहुंच गये . नि›श्चय यात्रा की सभी तैयारी कर ली गयी है. जिला प्रशासन द्वारा समीक्षा बैठक व अन्य सरकारी बैठकों की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
वही चेतना सभा को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भी जोरदार तैयारी की गयी है. साल के अंतिम दिनों में यात्रा होने व नये साल के पहले दिन की शुरूआत यहां से करने के कारण लोगों को काफी उम्मीद है. जिले के लोग सीएम से आस लगाये है कि आने वाले साल के लिए नालंदा के लिए कई सौगात देंगे.
शराबबंदी के बाद सूबे के हर जिले में यात्रा करके लोगों से फीड बैंक ले रहे है. जनता द्वारा दिय गये फीड के बाद सीएम नीतीश कुमार और ठोस कदम उठाएंगे ऐसी चर्चा है. सात नि›श्चय समेत सभी विकास कार्यो की समीक्षा हरदेव भवन के स्थान पर अब राजगीर के आरसीसी में सीएम नीतीश कुमार करेंगे. विकास कार्यो की निश्चय यात्रा के तहत बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में चेतना सभा को सीएम नीतीश संबोधित करेंगे. चेतना सभा स्थल को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभा स्थल पर बैरेकेटिग से लेकर सभी तैयारी की जा रही है. वाहनों की पार्किग के लिए नांलदा डेयरी के खुले मैदान का प्रयोग की जायेगी.
इस स्थल पर सभी वाहनों का ठहराव होगा. बताया जाता है कि चेतना सभा स्थल पर करीब तीन हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगायी गयी है. सीएम नीतीश कुमार जब भी नालंदा आये है. सौगात देकर गये है. नये साल में भी नालंदा को सौगात देने वाले है. ऐसी चर्चा है. चर्चा है नयी घोषणा कर सकते है. 29 दिसंबर के बाद 30 दिसंबर को नालंदा से ही सीएम यहीं से लखीसराय के लिए रवाना हो जायेंगे. निश्चय यात्रा करके पुन: राजगीर पहुंचेंगे. 31 दिसंबर को राजगीर में आयोजित कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद राजगीर से ही एक जनवरी को कल्याणिबिगहा पहुंचेंगे. कल्याणबिगहा के बाद वहां से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
चेतना सभा में चलने का दिया न्यौता
हिलसा. 28 एवं 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में आयोजित सात निश्चय यात्रा एव चेतना महासभा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जदयू नेताओं ने दर्जनों गांव में जाकर लोगों को चलने का न्यौता दिया. इस दौरान हिलसा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की चेतना सभा ऐतिहासिक होगी. कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है कहा कि गांवों में हर वर्ग के लोग सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य व अनोखी पहल पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा इसे कभी नही बिहार की जनता भुलाने वाला है. बिहार में शराबबंदी कर सैंकड़ों घर परिवार को उजड़ने से बच गया है.
शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधा जनता तक भरपूर मात्रा मे मिलने लगा है. प्रखण्ड के आसाढ़ी,मिर्जापुर,इंदौत,कावा,कामता, योगीपुर, रेड़ी पंचायत के दर्जनों गांवो में जाकर लोगों से चेतना सभा में अधिक से अधिक की संख्या मे भाग लेने की अपील किया. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार मुखिया, मोहन प्रसाद, विनोद प्रसाद, संजय मुखिया, डाॅ शैलेंद्र प्रसाद, सुखदेव यादव, अरुण कुमार चौधरी, रविन्द्र कुमार, भरत शर्मा, जनार्दन प्रसाद आदि नेता शामिल थे.
नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा सख्त
शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां आगमन को लेकर पुलिस के चाक-चौबंद व्यवस्था शुरू कर दी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री जिला के चेवाड़ा में लगभग आधा घंटा समय बितायेंगे. मुख्यमंत्री का आगमन भी हवाई मार्ग से ही हो रहा है.
एसपी राजेंद्र कुमार भील ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुस्तरीय सुरक्षा प्रदान करने को लेकर बुधवार को सभी थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में एसपी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के स्थल निरीक्षण क्षेत्र चेवाड़ा के अलावा मार्ग में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बारे में बताया गया. बाद में एसपी ने चेवाड़ा पहुंच कर वहां सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं. 150 रेगुलर पुलिस जवान बुधवार को ही चेवाड़ा पहुंच गयी है तथा 300 से ज्यादा रेगुलर पुलिस जवान को मार्ग की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावे बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जा रहा है.
हालांकि हैलीकॉप्टर से आने के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा की केवल चेवाड़ा में ही आवश्यकता रह जायेगी. परंतु मौसम आदि खराब रहने की स्थिति में सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना पर भी पुलिस कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहती है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए निकटवर्ती जमुई, मुंगेर, नवादा आदि जिलों से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी तथा जवान भेजे गये हैं. चेवाड़ा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हैलीपैड भी बना दिया गया है. एसपी के साथ-साथ अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगातार चेवाड़ा का दौरा कर सभी बारीकियों पर नजर रखते हुए लगातार समीक्षा कर रहे हैं. जिला के सभी थानाध्यक्षों को इस कार्य में लगा दिया गया है.
बेसहारा बच्चों को दिया गर्म कपड़े: बिहारशरीफ. भारतीय जन उत्थान परिषद् द्वारा बुधवार को झींगनगर स्थित हरि निवास में 30 जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़े, स्वेटर आदि वितरीत किये गये. इस मौके पर परिषद के महासचिव अभिषेक भारतीय ने कहा कि बचपन कार्यक्रम के तहत बेसहारा बच्चों को कंबल, स्वेटर, खाद्य सामग्री के साथ पठन सामग्री का भी वितरण किया गया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर तथा सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है.
बच्चे अपनी पढ़ाई नियमित रखकर अपना सुनहरा भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. कार्यक्रम के परामर्शी तनिमा दास चक्रवती ने इस मौके पर बेसहारा बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के बच्चे, देश के भविष्य हैं. इन्हें योग्य नागरिक बनाकर देश को मजबूत बनाया जा सकता है. इस मौके पर कार्यकर्ता कविता कुमारी, शिशिर कुमार राहूल, सुनील कुमार, सुमंत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version