नीतीश ने पूरे देश के संदर्भ में कही बड़ी बात, अगर ऐसा हुआ तो…

बिहारशरीफ : आनेवाले चार साल में बिहार के गांव स्मार्ट होंगे. प्रत्येक गांव में हर घर बिजली, पानी, शौचालय, पीसीसी सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलने लगेंगी. गांव किसी भी तरह से शहर से पीछे नहीं रहेंगे. इसके लिए सात निश्चय योजना बनायी गयी है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहारशरीफ की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:15 AM
बिहारशरीफ : आनेवाले चार साल में बिहार के गांव स्मार्ट होंगे. प्रत्येक गांव में हर घर बिजली, पानी, शौचालय, पीसीसी सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलने लगेंगी. गांव किसी भी तरह से शहर से पीछे नहीं रहेंगे. इसके लिए सात निश्चय योजना बनायी गयी है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहारशरीफ की पुलिस लाइन में चेतना सभा को संबोधित करते हुए कही. वह निश्चय यात्रा के छठे चरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री करीब सवा घंटे तक धाराप्रवाह बोले. इस दौरान उन्होंने पूरे देश में शराबबंदी करने की बात दोहरायी. वे बोले – आज बिहार में जो खुशहाली और तरक्की दिख रही है, यही खुशहाली पूरे देश में दिखेगी. अगर शराब बंद हो जाये. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कहा- केंद्र सरकार शहरों को स्मार्ट बनाने की बात कह रही है.
इसके लिए महज पांच सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. इतने में शहर कितना स्मार्ट होगा, यह सोचनेवाली बात है. चेतना सभा के बाद सीएम पुन: राजगीर लौट गये और देर शाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जलसंसाधन मंत्री राजीव रंजन, प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित जिले के सभी एमएलए और एमएलसी मौजूद थे.
शराबबंदी से सूबे में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. शराबबंदी होने से शराब पीनेवाले लोग अब दूध पीने लगे है. अच्छा-अच्छा खाना खाने लगे है. बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने लगे है. यह सब परिर्वतन सामाजिक है. उन्होंने कहा कि वह वादे करने में विश्वास नहीं करते है. काम करते हैं और काम करके दिया है. 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादे को पूरा किया है.

Next Article

Exit mobile version