स्कूल के वाहन चालक को मारी गोली
रहुई :रहुई थाना क्षेत्र के उरनावां-पेसौर मोड़ के पास बालपन गृह स्कूल के ड्राइवर को गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी. ड्राइवर की पहचान इमामगंज निवासी शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने से घायल स्कूल वाहन के ड्राइवर विकास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
रहुई :रहुई थाना क्षेत्र के उरनावां-पेसौर मोड़ के पास बालपन गृह स्कूल के ड्राइवर को गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी.
ड्राइवर की पहचान इमामगंज निवासी शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने से घायल स्कूल वाहन के ड्राइवर विकास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जिस वक्त ड्राइवर को गोली मारी गई, उस वक्त वाहन में स्कूली बच्चे नहीं थे. घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है.
रहुई के एसआई बलराम चौधरी ने बताया कि घायल विकास के परिजन फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं. घायल ड्राइवर के पिता ने इलाज के बाद बयान देने की बात कही है.