राजगीर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में प्रस्तावित वन्यजीव सफारी का निरीक्षण किया. वन्यजीव सफारी 191 हेक्टेयर भूमि में फैली होगी, जिसमें सफारी जोन 147.20 हेक्टेयर भूमि कवर करेगा.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सफारी जोन में 65.62 हेक्टेयर शाकाहारी जीवों, 20.63 हेक्टेयर तेंदुओं, 20.54 हेक्टेयर शेरों, 20.50 हेक्टेयर बाघों के लिए होगी. वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह इस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने वहां अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया और इसकी साजसज्जा के लिए निर्देश दिये. वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें काम की प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी.