मुखिया हत्याकांड में आठ धराये

सफलता. नालंदा व पटना जिलों में छापेमारी कर सभी को दबोचा हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक व बोलेरो भी जब्त दो देसी पिस्तौल, छह गोलियां बरामद बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय प्रखंड की नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार व उनके सहायक अशोक कुमार की रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 3:18 AM

सफलता. नालंदा व पटना जिलों में छापेमारी कर सभी को दबोचा

हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक व बोलेरो भी जब्त
दो देसी पिस्तौल, छह गोलियां बरामद
बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय प्रखंड की नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र कुमार व उनके सहायक अशोक कुमार की रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले ने पुलिस ने पटना व नालंदा जिले के कई स्थानों में छापेमारी कर आठ लोगों को पकड़ा है. इनकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना 30 नवंबर 2016 को हुई थी. जिसमें दिनदहाड़े मुखिया की स्कॉर्पियो रुकवाकर बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी थी. इस मामले में नूरसराय थाने में कांड संख्या 284/2016 दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अभियुक्तों पर लगातार नजर रखे हुए थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए
एसटीएफ की भी मदद ली जा रही थी. 30 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर हिलसा के एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक कोर टीम का गठन किया गया. इस टीम के सदस्यों ने नालंदा के अलावा पटना जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस हत्याकांड में संलिप्त आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अभियुक्तों पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी रंजीत कुमार यादव, खुशरूपुर थाना क्षेत्र के ही माली टोला निवासी रवि कुमार माली, नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के महथवर गांव के कुंदन कुमार, हरनौत के बस्ती गांव निवासी कार्तिक गिरी, बस्ती के ही सतीश कुमार सिंह एवं बस्ती निवासी अजीत कुमार सिंह. बिंद थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी रवि कुमार तांती उर्फ मामू एवं हरनौत के फलनवा गांव निवासी अधीर यादव शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, छह कारतूस, एक बोलरो गाड़ी, एक अपाची मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल बरामद किये गये हैं. छापेमारी दल में नूरसराय में अंचल पुलिस निरीक्षक जहांगीर आलम, हरनौत के थानाध्यक्ष केशव प्रसाद मजूमदार, नूरसराय के थानाध्यक्ष शशि रंजन, भागनबिगहा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रहुई के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, वेना के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, हरनौत के पुअनि मनोरंजन प्रसाद राय सहित एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही शामिल थे.
शनिवार को शिवेंद्र मुखिया हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी कुमार आशीष व अन्य.

Next Article

Exit mobile version