बुनकरों को मिलेगा चिकित्सीय लाभ

बिहारशरीफ : जिले के हस्तकरघा उद्योग में लगे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं. हस्तकरघा पर आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा एवं गुणवत्ता व अत्याधुनिक तरीके से कपड़ा निर्माण किया जा सकेगा. बेरोजगार युवा बुनकरों को रोजगार प्रदान करने में लाभदायक साबित होगा. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 4:24 AM

बिहारशरीफ : जिले के हस्तकरघा उद्योग में लगे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं.

हस्तकरघा पर आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा एवं गुणवत्ता व अत्याधुनिक तरीके से कपड़ा निर्माण किया जा सकेगा. बेरोजगार युवा बुनकरों को रोजगार प्रदान करने में लाभदायक साबित होगा. मुख्यमंत्री समेकित हस्तकरघा विकास योजना इसके तहत 2015-16 में दस रंगरेज आर्टिजन को उपस्कर क्रय के लिए द्वितीय किस्त की राशि तीन हजार रुपये हर रंगरेज की दर से बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 89हस्तकरघा बुनकरों का आवेदन विभागीय दिशा -निर्देश के आलोक में विमित होने के बाद 30 हजार रुपये तक चिकित्सीय लाभ बुनकरों को मिलना संभव हो पायेगा
.उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान में 104 हस्तकरघा बुनकरों को राज्यस्तरीय निबंधन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन भेजा जायेगा.बुनकर छात्रवृत्ति योजना के तहत आठवीं से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बुनकर छात्रों को एक सौ से तीन सौ रुपये हर माह छात्रवृत्ति बुनकर कल्याण कोष से दी जाती है.बुनकर परिवार के छात्र इसका लाभ उठाते हैं.
पदम पुरस्कार के लिए अनुशंसित
हस्तकरघा उद्यमी नेपुरा के अखिलेश कुमार का आवेदन पदम पुरस्कार के लिए भेजा गया है. इनके द्वारा निर्मित बाबनबुटी उत्कृष्ट साड़ी का निर्माण किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version