मनरेगा में नालंदा की प्रोजेक्ट चयनित
राष्ट्रीय पुरस्कार के प्रथम चरण में शामिल जल्दी केंद्रीय टीम नालंदा का करेगी भ्रमण बिहारशरीफ : देश के सभी जिले को पछाड़ते हुए नालंदा इतिहास रचने की ओर की है. मनरेगा के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रथम चरण में नालंदा के प्रोजेक्ट का चयन कर लिया गया है. जल्द ही केन्द्रीय टीम नालंदा का भ्रमण […]
राष्ट्रीय पुरस्कार के प्रथम चरण में शामिल
जल्दी केंद्रीय टीम नालंदा का करेगी भ्रमण
बिहारशरीफ : देश के सभी जिले को पछाड़ते हुए नालंदा इतिहास रचने की ओर की है. मनरेगा के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रथम चरण में नालंदा के प्रोजेक्ट का चयन कर लिया गया है. जल्द ही केन्द्रीय टीम नालंदा का भ्रमण कर योजनाओं की वास्तविकता का निरीक्षण करेंगी. इसी लेकर सोमवार को डीडीसी कुंदन कुमार ने मनरेगा से जुड़े कर्मी और अधिकारियों के साथ की. बैठक में उन्होंने बताया कि अपने-अपने कार्यों पर नजर रखें. जो भी अधूरे काम हैं उसे पूरा करें. अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के तीन-तीन पंचायतों का चयन करें. उक्त पंचायतों के मनरेगा के सभी कार्यों को कुशलता से पूरा कराये. मनरेगा एक्ट के सफल संचालन करें. जीओ टैंगिंग के तहत देश स्तर पर नालंदा का चयन पहले ही किया जा चुका है. अब वर्ष 2016 के मनरेगा के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए मिशन जल संचय प्रोजेक्ट का चयन किया गया है.
बिहार से दो जिले के प्रोजेक्ट को भेजा गया था. इसमें से नांलदा प्रोजेक्ट को चयनित किया गया है. मनरेगा के तहत काम करने के बाद सभी कार्यों की तसवीरों को अपलोड करने में नालंदा ने बाजी मारी है. जगदीश तियारी पंचायत में मनरेगा के तहत कराये सभी तरह के कार्यों की तसवीर को अपलोड कर दिया गया है. देश के किसी भी कोने के लोग यह देख सकते हैं जगदीश तियारी में कैसा काम किया गया है. दिल्ली में बैठे उच्चाधिकारी भी कार्य की गुणवत्ता को देख सकते हैं. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि दो सितंबर को 11 बजकर चार मिनट 55 सेंकेड पर पूरे देश स्तर पर मनरेगा के कार्यों की पूर्ण विवरणी टैंग करके रिकार्ड बनाया गया था. इस मौके पर सहायक अभियंता विनोद कुमार सिंह,पीओ मौजूद थे.