कैडेटों को जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
शिविर में कॉलेज के एनएसएस कैडेट शामिल बिहारशरीफ : स्थानीय सरदार पटेल मोमोरियल कॉलेज परिसर में एनएसएस शिविर में कॉलेज के एनएसएस कैडेट ने भाग लिया तथा उन्हें प्रशिक्षित किया गया. जन कल्याणकारी योजना, सामाजिक कार्यो आदि के बारे में जानकारी दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार मजूमदार ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र […]
शिविर में कॉलेज के एनएसएस कैडेट शामिल
बिहारशरीफ : स्थानीय सरदार पटेल मोमोरियल कॉलेज परिसर में एनएसएस शिविर में कॉलेज के एनएसएस कैडेट ने भाग लिया तथा उन्हें प्रशिक्षित किया गया. जन कल्याणकारी योजना, सामाजिक कार्यो आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार मजूमदार ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र काफी मेहनती एवं कर्मठ होते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों ने नये साल में रक्त दान किया. डॉ. मजूमदार ने छात्रों को प्रशिक्षित करते हुए सामाजिक कार्यो के प्रति तत्पर रहने को कहा. इस मौके पर समन्वयक डॉ. श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र सेवा की भावना से कैडेट आगे बढ़ते रहे.
इस मौके पर प्रो. शशिकांत कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. महेश प्रसाद, अर्जून प्रसाद, विक्की कुमार, नीतीश कुमार, बलवीर कुमार, नवीन कुमार, शिल्पा कुमारी, प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद थे.