एसडीओ ने मानव शृंखला की तैयारियों का लिया जायजा

मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करते एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी. थरथरी (नालंदा) : शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बननेवाले मानव शृंखला की तैयारियों को जायजा लेने के लिए मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने क्षेत्र भ्रमण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 3:19 AM

मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करते एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी.

थरथरी (नालंदा) : शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बननेवाले मानव शृंखला की तैयारियों को जायजा लेने के लिए मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज सिन्हा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने क्षेत्र भ्रमण किया. दोनों पदाधिकारियों ने बीडीओ रामजी पासवान तथा जीविका के पदाधिकारी के साथ प्रखंड के सीमावर्ती गांवों से आनेवाली सड़कों का भ्रमण किये. पानी आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा कर फैसला लिया कि प्रत्येक किलोमीटर पर पीने का पानी तथा बैठने की व्यवस्था होगी.
मानव शृंखला निर्माण के दौरान रोगी एवं अन्य वाहन के अलावा किसी प्रकार के वाहन नहीं लगाने देने का निर्देश दिया. लगे हाथ खुले में शौच न करने के लिए ग्रामीणों को समझाये और समाज के प्रबुद्ध लोगों को अनुरोध किया कि वे लोगों को सरकारी सहायता से शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version