छठे दिन भी राजगीर रेलवे स्टेशन पर पानी को ले मचा रहा हाहाकार

राजगीर (नालंदा) : छठे दिन भी रेलवे स्टेशन राजगीर के लिए पानी पानी होते नजर आये. मंगलवार को राजगीर स्टेशन पर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ रहा. कोई बोतल लेकर तो कोई थर्मस और अन्य बरतन लेकर पानी के लिए इधर- उधर दौड़ लगा रहे थे. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 3:22 AM

राजगीर (नालंदा) : छठे दिन भी रेलवे स्टेशन राजगीर के लिए पानी पानी होते नजर आये. मंगलवार को राजगीर स्टेशन पर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ रहा. कोई बोतल लेकर तो कोई थर्मस और अन्य बरतन लेकर पानी के लिए इधर- उधर दौड़ लगा रहे थे. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में पानी का आपूर्ति करनेवाला मोटर गत छह दिनों से जला है. इसके कारण स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो सहित ऑपरेटिंग रूम, जीआरपी थाना, जीआरपी बैरक,

आरपीएफ बैरक में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. रेल यात्री सहित रेलकर्मियों को भी पानी के लिए इधर उधर भाग दौड़ लगाना पड़ रहा है. अभी पर्यटक सीजन चल रहा है. इसके कारण प्लेटफार्म पर हमेशा ही बंगाली पर्यटकों, जैनी पर्यटकों, यात्रियों को भीड़ लगी रहती है. वहीं प्रकाश उत्सव में शामिल होने जानेवाले सिख पर्यटकों कि अभी यहां खासी संख्या होती है. वहीं दूसरी ओर श्रमजीवी एक्सप्रेस के आये दिन लेट रहने के कारण भी यात्रियों को जमावड़ा पूरे दिन प्लेटफाॅर्म पर लगा रहा है. इस संबंध में रेलवे के टीआइ मंतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मिस्त्री जले हुए मोटर को बनाने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु अब तक मोटर नहीं बन पाया है. इसके कारण यहां पानी की समस्या बनी है. संभावना है कि शीघ्र ही इसे ठीक कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version