चोर की ग्रामीणों ने की पिटाई, अस्पताल में भरती
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र देवधा गांव में मंगलवार चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे एक चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के मारपीट से चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि देवधा गांव निवासी विनय महतो के घर में गांव के ही उदय […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र देवधा गांव में मंगलवार चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे एक चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के मारपीट से चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि देवधा गांव निवासी विनय महतो के घर में गांव के ही उदय केवट चोरी करने के उद्देश्यों से घुस गया. गृहस्वामी द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीण जुट गये और चोर को पकड़ लिया. दीपनगर के थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि जख्मी और गिरफ्तार कर लिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.