17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ जाने वाली सड़क. गया की ओर से सड़क निर्माण शुरू

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ-गया लेन मार्ग पर वैसे तो गया की ओर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस मार्ग के बीच के कई स्थानों पर कुछ स्थानों का मार्ग परिवर्तित किये जायेंगे. हालांकि बिहारशरीफ शहर के कारगिल पार्क के पास से फोर लेन के मार्ग का स्थान क्लियर नहीं हो सका है. इससे […]

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ-गया लेन मार्ग पर वैसे तो गया की ओर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस मार्ग के बीच के कई स्थानों पर कुछ स्थानों का मार्ग परिवर्तित किये जायेंगे. हालांकि बिहारशरीफ शहर के कारगिल पार्क के पास से फोर लेन के मार्ग का स्थान क्लियर नहीं हो सका है. इससे इस क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं. वर्तमान बिहारशरीफ राजगीर मार्ग के राणाबिगहा मोड़ से लेकर कोसुक के पंचाने नदी तक मेन रोड से फोर लेन न होकर गांव के पश्चिम के एरिया से मार्ग को निकाला जायेगा.

यही कारण है उक्त दूरी के जमीनों का अधिग्रहण काम शेष है. एनचए के द्वारा जल्द इस क्षेत्र के जमीनों की नापी करके मार्ग निर्माण के रूट को क्लियर किया जायेगा. एनएच के डीपीएम संजय कुमार का कहना है कि जल्द ही जमीन की नापी की जायेगी. कारगिल पार्क के पास से मेन रोड के स्थान पर उसके पीछे वर्तमान समय में बना डीआरसीसी के रास्ता निकाला जायेगा. जिसे पंचाने नदी पर जाकर मिला दिया जायेगा. फोर लेन के लिए लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे है. बुद्ध सर्किट से मार्ग जुटा होने के कारण इस मार्ग का महत्व काफी है. हजारों लोग गया से नालंदा, राजगीर व पावापुरी का भ्रमण करने आते हैं.

45 से 65 मीटर होगी सड़क
बिहारशरीफ. गया फोर लेन की चौड़ाई 45 से 65 मीटर की होगी. इस मार्ग पर बनने वाली फोर लेन के लिए उसी हिसाब से जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. आबादी वाले क्षेत्र के पास कम से कम 45 और उससे दूर वाले स्थानों पर कम से कम 65 मीटर चौड़ी होगी. सड़क के बीच में ग्रीन फील्ड के लिए भी स्थान होगा. पैदल पथ से लेकर पौधारोपण भी होगा.
मिशन नल जल योजना पर तेजी से हो रहा काम
बिहारशरीफ. सब कुछ नियत समय पर हुआ तो अगले दो साल में पेयजल के लिए चापाकलों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. मिशन नल जल योजना पर प्रशासन के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. वर्ष 2019 तक जिला प्रशासन ने डेट लाइन तय किया है. जिले के सभी पंचायत व नगर निकाय क्षेत्र का सर्वे करा कर काम किया जा रहा है. सरकार के सात निश्चयों को हर मुहल्ला-गांव में लोगों को समेकित सहयोग से पूरा किया जा रहा है. जिले के सभी घरों तक पाइप से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. वर्ष 2017 तक पंचायत के 705 वार्ड का लक्ष्य है. नगर निकाय के द्वारा 73 पीएचइडी के द्वारा 808 वार्डों में आच्छादन करने का लक्ष्य है. जिले में वार्डों की संख्या 3391 है. इसमें शहरी क्षेत्र में 124 वार्ड हैं. 73 वार्ड में योजना का प्राक्कलन बनाया जा रहा है. जबकि 35 वार्ड में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि कार्य तेजी से करने का आदेश दिया गया है.
83 किलोमीटर की दूरी में 200 पुल- पुलिये होंगे
बिहारशरीफ से गया तक बनने वाली फोर लेन में कई स्थानों पर ओबरब्रिज तो होगा कि साथ ही इस बीच की दूरी में 200 के करीब बड़े पुल भी बनाये जायेंगे. हालांकि फोर लेने होने से गया का सफर महज 40 से 60 मिनट में तय किया जा सकेगा. अब जबकि निर्माण कार्य शुरू हो गया है लोगों की उम्मीद जग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें