बेटे की हत्या का लगाया आरोप पिता ने की न्यायिक जांच की मांग

पत्नी व मां का रो-रो कर बुरा हाल सरमेरा (नालंदा) : सरमेरा गांव निवासी झरझरी चालक कन्हैया चौधरी उर्फ नाटा का शव मिलने के बाद मृतक की विधवा रूबी देवी व मां मीना देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बार-बार बेहोश हो रही थी तथा आसपास के लोग उन्हें होश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:18 AM

पत्नी व मां का रो-रो कर बुरा हाल

सरमेरा (नालंदा) : सरमेरा गांव निवासी झरझरी चालक कन्हैया चौधरी उर्फ नाटा का शव मिलने के बाद मृतक की विधवा रूबी देवी व मां मीना देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बार-बार बेहोश हो रही थी तथा आसपास के लोग उन्हें होश में लाने की कोशिशों में जुटे थे. मृतक का बड़ा पुत्र राजीव कुमार आठ वर्ष जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है. पुत्री पूनम कुमारी (छह वर्ष), पुत्र राजू कुमार (चार वर्ष) व सबसे छोटी पुत्री अर्पिता कुमारी (दो वर्ष) के समक्ष भरण- पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. पटना जिले के घोसवरी थाने की पुलिस शव बरामद होने के बाद जहां मामले को सड़क दुर्घटना मान रही है.
वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक की विधवा ने बताया कि गत शुक्रवार की सुबह आठ बजे सामान्य दिनों की तरह कमाने के उद्देश्य से मृतक झरझरी लेकर घर से निकला था. सरमेरा बाजार से दोपहर करीब डेढ़ बजे वह सरमेरा थाना क्षेत्र का भाड़ा तय कर समस्तीपुर गांव के लिए चला, परंतु वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. मृतक की विशवा ने अनहोनी की आशंका को लेकर मृतक के मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ था. अब सवाल यह उठता है कि सरमेरा बाजार से 10 किमी पूरब-दक्षिण दिशा की ओर झरझरी लेकर गये युवक का शव सरमेरा-मोकामा एनएच 82 पर शहरी पैजना गांव के बीच सुनसान पड़े स्थान तक कैसे पहुंचा? इस बीच मृतक के पिता दोलन चौधरी ने मामले की न्यायिक जांच की गुहार नालंदा के पुलिस अधीक्षक से की है. इधर महादलित परिवार के साथ हुई मार्मिक घटना को लेकर जदयू के नेता मो कमाल अनवर एवं महेश चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर चार लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.
मृतक के रोते- बिलखते परिजन.

Next Article

Exit mobile version