कोर्ट में साक्षात्कार को अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में छह अनुसेवक पदों की बलाही की प्रक्रिया गत तीन दिनों से जारी है. छह पदों के लिए लगभग साढ़े बारह हजार अभ्यर्थियों के आवेदन हैं. सभी को साक्षात्कार के लिए सक्षम मानते हुए कार्यालय ने परिचय पत्र जारी किया था. लगभग 200-200 अभ्यर्थियों का न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार प्रतिदिन लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 3:51 AM

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में छह अनुसेवक पदों की बलाही की प्रक्रिया गत तीन दिनों से जारी है. छह पदों के लिए लगभग साढ़े बारह हजार अभ्यर्थियों के आवेदन हैं. सभी को साक्षात्कार के लिए सक्षम मानते हुए कार्यालय ने परिचय पत्र जारी किया था. लगभग 200-200 अभ्यर्थियों का न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार प्रतिदिन लिया जा रहा है. जबकि छुट्टी के दिन भी साक्षात्कार लिया जा रहा है. छुट्टी के दिन 400 अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जा रहा है.

साक्षात्कार के लिए ज्यादातर अभ्यर्थी स्नातक व कंप्यूटर डिग्रीधारी है. साक्षात्कार से निकले अभ्यर्थिय स्थानीय भैंसासुर निवासी आदित्य राज, अभिषेक कुमार, उत्तम कुमार, सिद्धार्थ व सरमेरा, मुंगेर निवासी गौतम कुमार, प्रवीण भारती तथा बेन प्रखंड के बभनियावां निवासी अरुण कुमार ने बताया कि इनका स्तर बिलकुल साधारण है. यहां केवल नाम पता के अलावा साइकिल ड्राइबिंग आती है या नहीं यहीं प्रश्न पूछा जाता है. भूले भटके में किसी अभ्यर्थी कोई और एकाध प्रश्न ही पूछा जाता है. पदों पर बहाली के लिए कोई लिखित परीक्षा के बजाय सिर्फ इंटरव्यू ही आधार है.

Next Article

Exit mobile version