19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के चयन में मनमानी

जताया विरोध. नगर पंचायत की पहली बैठक रही हंगामेदार राजगीर : राजगीर नगर पंचायत के बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन मुख्य पार्षद शकुंतला देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत कार्यालय के सभागार में हुआ. बोर्ड की बैठक शुरु से अंत तक काफी हंगामेदार रही. जिसमें बोर्ड के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये […]

जताया विरोध. नगर पंचायत की पहली बैठक रही हंगामेदार

राजगीर : राजगीर नगर पंचायत के बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन मुख्य पार्षद शकुंतला देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत कार्यालय के सभागार में हुआ. बोर्ड की बैठक शुरु से अंत तक काफी हंगामेदार रही. जिसमें बोर्ड के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये गये. जिसमें सदस्यों ने राजगीर में निर्मित हो चुके सिवरेज को चालू किये जाने का मुद्दे गंभीरता से उठा. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी मुजफ्फर बुलंद अख्तर ने कहा कि नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नि:शुल्क सिवरेज का कनेक्शन सभी घरों तक देना है. किंतु विभागीय एजेंसी में वित्तीय कमी के कारण कनेक्शन का कार्य नहीं हो पा रहा है.
वहीं बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों में अनिल कुमार, राजेश कुमार, पिंकू देवी ने गलत तरीके से योजना चयन कर निविदा निकालने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. वहीं पार्षद श्याम किशोर भारती ने पर्यटन दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सड़क मार्गों मे शुमार पूर्वी भारत रोड के निर्माण का प्रस्ताव रखा. जिस पर सर्वसम्मति से इस रोड के शीघ्र निर्माण पर प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं कुछ पार्षदो ने सशक्त समिति द्वारा पारित निविदा को नियम के विरुद्ध बताया. सदस्यों ने कहा कि शसक्त समिति के पारित प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा पारित करने के उपरांत ही निविदा निकालनी चाहिए थी. इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि शहर भर के विभिन्न टोलों मुहल्लों मे एलईडी लाईट लगाया जायेगा. वहीं मकर मेला के आयोजन में नगर पंचायत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी.
सात निश्चय के तहत पक्की नाली गली निर्माण में कुछ सदस्यों द्वारा पक्षपात का भी आरोप लगाया गया. जिसमे वार्ड पार्षद राजेश के शासक ने कहा कि उनके वार्ड का एक भी योजना निविदा मे नहीं है. पिछले एक वर्ष से विभागीय निर्देशों को बार-बार परिवर्तित किये जाने से हर घर नल जल योजना सिर्फ छलावा साबित हो रहा है.
शहर के विभिन्न गलियों के नारकीय स्थिति की मिल रहे शिकायत पर बोर्ड ने सफाई निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान बैठक मे शिरकत कर रहे विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव ने बोर्ड के सदस्यों के उक्त प्रस्तावों पर अपनी सहमति जतायी . इस अवसर पर नगर प्रबंधक विनय रंजन, उप मुख्य पार्षद श्यामदेव राजवंशी, कनीय अभियंता कुमार आनंद, प्रवीण कुमार, सुवेन्द्र राजवंशी, मीरा कुमारी, सर्वेश कुमार, पिंकू देवी, रुकमणी देवी, शिवदानी राजवंशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें