स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
एसआइटी ने मधुबनी से पकड़ा बिहारशरीफ : लहेरी थाने के मेहरपर मोहल्ले में 20 दिसंबर, 2016 को दो स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में एक की मौत हो गयी थी. इस मामले में मुख्य आरोपित दीपनगर थाने के जोरारपुर गांव निवासी रामावतार प्रसाद के रोहित […]
एसआइटी ने मधुबनी से पकड़ा
बिहारशरीफ : लहेरी थाने के मेहरपर मोहल्ले में 20 दिसंबर, 2016 को दो स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में एक की मौत हो गयी थी. इस मामले में मुख्य आरोपित दीपनगर थाने के जोरारपुर गांव निवासी रामावतार प्रसाद के रोहित राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रोहित राज की गिरफ्तारी मधुबनी से हुई है.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर लहेरी थाना में कांड संख्या 364/16 भादवि की धारा 394, 302 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज किया गया था. मामले का उद्भेदन करने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में इस प्रकार के कांडों में संलिप्त अपराधियों का फोटो एलबम वादी को दिखाया गया. इस दौरान वादी ने रोहित राज को मुख्य आरोपित के रूप में पहचान की.
इसके बाद एसआइटी ने उसे मधुबनी से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि रोहित राज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि वह अपने साथी पतासंग निवासी गोपाल एवं अलौदिया निवासी मिक्की के साथ 18 दिसंबर को पैदल मेहर पर स्थित सोनार की दुकान में ग्राहक बन कर गया था. वहां दुकानदार से सोना-चांदी के जेवर के लेनदेन की बात की. इसके बाद हम तीनों वहां से भागने का रास्ता देखा. इसके बाद 19 दिसंबर की संध्या में दुकान की रेकी की.
20 दिसंबर को अपराह्न दो-तीन बजे, रोहित ने सिपाह पुल के गोपाल एवं मिक्की को बुलाया और प्लान के अनुसार तीनों मेहरपर स्थित सोनार की दुकान पर संध्या साढ़े चार बजे पहुंचे और सोने की चेन खरीदने की बात दुकानदार से कही. दुकानदार ने थोड़ा ठहरने की बात बोल कर पास ही में स्थित अपने दूसरे दुकान से सोने का चेन मंगवाया. रोहित ने बताया कि दुकानदार ने जब चेन दिखाया तो मिक्की ने झपट्टा मार कर सारे चेन को कब्जे में
स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड…
ले लिया. विरोध करने पर गोली चलाते हुए चेन लेकर वहां से फरार हो गये. इस घटना के दूसरे दिन मिक्की एवं गोपाल को मानपुर थाना कांड संख्या 119/16 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. इन पर लहेरी थाना में कांड संख्या 238/15, 228/16, परबलपुर थाना में कांड संख्या 53/14, बिहार थाना में कांड संख्या 386/15,
बिहार थाना में कांेड संख्या 445/14, दीपनगर थाना में कांड संख्या 293/14 एवं 240/14 मानपुर थाना में कांड संख्या 119/16 दर्ज है. एसआइटी टीम में दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन, लहेरी थानाध्यक्ष संजय कुमार, हवलदार विनय कुमार पांडेय, सिपाही चिंटू कुमार, गृहरक्षक रंजीत कुमार शामिल थे.