कतरीसराय (नालंदा) : 21 जनवरी को होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर मंगलवार को कतरीडीह स्थित किसान भवन में बीडीओ डाॅ शराफत हुसैन की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बीडीओ व सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं है.
बल्कि इसे सफल बनाना हम सबों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए कुल 13 सेक्टर बनाये गये हैं तथा प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. सभी सेक्टरों की दूरी 200 मीटर का होगा. इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारी व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जिप सदस्य रणवीर सिंह, प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद, मुखिया नवेंदु झा, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश राजवंशी, चिकित्सा पदाधिकारी ललित कुमार आदि मौजूद थे.