चकाचक होगा पैरू महतो सोमरी कॉलेज मार्ग

नगर निगम के द्वारा 63 लाख रुपये किये जायेंगे खर्चप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 12:55 AM

नगर निगम के द्वारा 63 लाख रुपये किये जायेंगे खर्च

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 के प्रस्तावित कारगिल बस पड़ाव की बगल से गुजरनेवाली सड़क के दिन बहुरनेवाला है. इस मार्ग को नगर निगम के द्वारा जल्द ही चकाचक कर दिया जायेगा. इसके लिए नगर निगम के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द की कार्य की शुरुआत की जायेगी. बस पड़ाव की बगल के मार्ग से लेकर पैरू महतो सोमरी कॉलेज तक सड़क को पीसीसी किया जायेगा. इसके साथ ही इस मार्ग में नाली का भी निर्माण होना है.
सड़क मार्ग में रोशनी के लिए हाइमास्क लाइट भी लगायी जायेंगी. राज्य योजना के तहत होनेवाले इस कार्य पर 63 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि इसके लिए निकाली गयी निविदा के लिए इ- टेंडर किया गया था. इसमें तीन संवेदकों ने भरा था. तीनो संवेेदक की दर एक समान होने के कारण लॉटरी की गयी. लॉटरी की प्रक्रिया में संवेदक झूलन सफल घोषित किये गये.
इस मार्ग पर काम होने से हजारों लोगों को फायदा होगा. कॉलेज से लेकर पहाड़पुरा गांव जानेवाले लोगों का आवागमन सहज हो जायेगा. इस मार्ग को चकाचक करने के साथ रोशनी के लिए लाइट भी लगायी जायेंगी. हाइमास्क लाइट से आस-पास भी जगमग होगी. जनता की सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा काफी विकास के कार्य कराये जा रहे हैं.
छह जनवरी को निकाली गयी लॉटरी : निर्धारित तिथि को नगर निगम के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व शहरी विकास अभिकरण व नगर आयुक्त की उपस्थिति में लाॅटरी की प्रक्रिया की गयी. नियमों के अनुसार उपस्थित प्रतिनिधि एवं अभियंता का रजिस्टर बही में उपस्थिति दर्ज करायी गयी. संपूर्ण नियमों के अनुसार लॉटरी की प्रक्रिया की गयी. इस लॉटरी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. तीन संवेदक अवधेश कुमार, श्रीमती विनीता देवी व झूलन कुमार सिंह तकनीकि बीड में सफल हुए थे. तीनों की दर समान रहने पर लॉटरी निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version