7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएल बीएसआर मेमोरियल कॉलेज में बीएड का सत्र शुरू

अस्थावां प्रखंड अंतर्गत सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीता राम मेमोरियल बीएड कॉलेज मुस्तफापुर में शैक्षणिक सत्र के आरंभ के मौके पर निदेशक डा. अर्जुन प्रसाद विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के निदेशक ने दी विद्यार्थियों को गुरुमंत्र शिक्षक व्यवहार से दें बच्चों को ज्ञान: डाॅ अर्जुन बिहारशरीफ : अस्थावां प्रखंड के सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीता […]

अस्थावां प्रखंड अंतर्गत सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीता राम मेमोरियल बीएड कॉलेज मुस्तफापुर में शैक्षणिक सत्र के आरंभ के मौके पर निदेशक डा. अर्जुन प्रसाद विद्यार्थियों के साथ

कॉलेज के निदेशक ने दी विद्यार्थियों को गुरुमंत्र
शिक्षक व्यवहार से दें बच्चों को ज्ञान: डाॅ अर्जुन
बिहारशरीफ : अस्थावां प्रखंड के सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीता राम मेमोरियल बीएड कॉलेज मुस्तफापुर में सोमवार को बीएड के नये सत्र की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डा. अर्जुन प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है. एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर होती है. शिक्षक वर्ग में बच्चों को व्याख्यान देकर अपनी जिम्मेदारी को खत्म नहीं मानें. बल्कि शिक्षकों को अपने आचार विचार तथा व्यवहार से बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत बनने की जरूरत है. बच्चे अपने अग्रजों की देखादेखी कर जीवन के कई गुढ़ विषय वस्तु समझते और सीखते हैं.
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नामांकित सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में आप समाज की एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. इसलिए आप सभी पूरी निष्ठा से अपनी पढ़ाई पूरी कर समाज के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें. शैक्षणिक कार्य विश्व का सर्वोत्तम एवं महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है. निदेशक डा. प्रसाद ने विद्यार्थियों को शिक्षित होने के साथ अनुशासित बनने की भी प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि एक योग्य विद्यार्थी ही एक योग्य शिक्षक बन सकता है. समारोह में कॉलेज के व्याख्याता प्रो. प्रगति, प्रो. विकास कुमार, प्रो. संजय कुमार, प्रो.पिंकी कुमारी, प्रो. इशिता, कार्यकर्ता मीरा रानी, राजेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, राजीव रंजन, राजीव रंजन सिन्हा, लाजवंती कुमारी, मुन्ना कुमार, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें