नालंदा को कुष्ठ मुक्त बनाने का लिया संकल्प

30 जनवरी से चलाया जायेगा जागरूकता पखवारा गांव-कसबों में होंगी जागरुकता सभाएं बिहारशरीफ : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को स्पर्श लेप्रोसी एवरनेस कंपेन चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 4:04 AM
30 जनवरी से चलाया जायेगा जागरूकता पखवारा
गांव-कसबों में होंगी जागरुकता सभाएं
बिहारशरीफ : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को स्पर्श लेप्रोसी एवरनेस कंपेन चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (लेप्रोसी ) डॉ.विजय कुमार पांडेय शामिल हुए.
उन्होंने इस जिला स्तरीय बैठक में शामिल जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बीसीएम ,सीडीपीओ व अन्य से कहा कि नालंदा जिले को कुक्ठ मुक्त बनाना है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है. बापू की पुण्यतिथि के ंअवसर पर 30 जनवरी को स्पर्श लेप्रोसी एवरनेस कंपेन शुरू होगा.
इस रोग को उन्मूलन करने के लिए लोग संकल्प के साथ काम शुरू करें. गांव व कसबों में जाकर-जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे. जब लोग इस बीमारी के लक्षण व पहचान के बारे में पूरी तरह से अवगत होंगे तो जागरूकता के साथ बीमारी का इलाज कराएंगे.
डीएलओ डॉ.रविन्द्र कुमार ने कहा कि लेप्रोसी एवरनेस कंपेन पूरे जिले में 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलाया जाएगा. इस दौरान गांव,कसबों व टोलों में जागरूकता सभाएं आयोजित की जाएंगी. इन सभाओं में वार्ड पार्षद से लेकर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण शिरकत करेंगे. उन्हें जिला कुष्ठ निवारण विभाग की ओर से बीमारी की पहचान,बचाव आदि के बारे में जानकारी दी जाएग़ी. जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि यह एक साध्य बीमारी है. समय पर इलाज कराने से ठीक हो जाती है.
इसका इलाज सरल है. जिले के सभी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध है. लोग जागरूक होकर निकट के अस्पतालों में जाकर जांच करायें और चिकित्सक के सलाह के अनुसार जीवनरक्षक दवाइयां खायें. विभाग की ओर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जाती है. इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद, डब्लूएचओ के डॉ.देवाशीष मजूमदार,विजय कुमार, संजय कुमार, राणा सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version