बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल न्यायाधीश शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में चल रहे नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड में 14 वें गवाह को पेश किया गया. 14 वें गवाह के रूप में एसआइ सह जिला सूचना पदाधिकारी आलोक कुमार का आंतरिक परीक्षण अभियोजन पक्ष स्पेशल पीपी सोमेश्वर दयाल, मो. कैसर इमाम व अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने किया.
इस दौरान गवाह से पद एवं कार्य से संबंधित सवाल पूछे गये. जिनके जवाब में कहा गया कि वह एसआइ है व जिला सूचना पदाधिकारी ने पद पर वर्तमान में कार्यरत है. साक्षी ने बताया कि घटना के बाद अभियुक्त का दस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल उसने ही निकाला था तथा इसका रिपोर्ट भी किया था.