सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
Advertisement
बंधक बनाने के आरोप में 150 पर प्राथमिकी दर्ज
सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप बिहारशरीफ : बीते 16 जनवरी को बड़ी पहाड़ी विद्युत विभाग के स्पेशल जांच टीम के अधिकारियों को बंधक बनाने, गाली-गलौज व पथराव करने सहित सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बड़ी पहाड़ी के दो मुख्य अारोपित सहित 150 अज्ञात लोगों पर लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज […]
बिहारशरीफ : बीते 16 जनवरी को बड़ी पहाड़ी विद्युत विभाग के स्पेशल जांच टीम के अधिकारियों को बंधक बनाने, गाली-गलौज व पथराव करने सहित सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बड़ी पहाड़ी के दो मुख्य अारोपित सहित 150 अज्ञात लोगों पर लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में टाउन 01 एसडीओ प्रशांत भारती ने कहा कि 16 जनवरी की दोपहर 1 बजे बड़ी पहाड़ी क्षेत्र के आवासीय व व्यवसायिक परिवार में बिजली कनेक्शन व मीटरों की जांच की जा रही थी.
तब स्थानीय निवासियों द्वारा काफी अवरोध किया गया. उन्होंने बताया कि जब 4 बजे संध्या में टीम बड़ी पहाड़ी के विकास आनंद वर्मा के वाणिज्यिक परिसर की जांच कर रही थी तो उनके द्वारा स्थानीय लोगों को बुलाकर गाली-गलौच व रोड़ेबाजी करायी गयी. साथ ही बड़ी पहाड़ी मोड़ पर एक हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले विक्की कुमार द्वारा भी काम में बाधा डाला गया. इधर लहेरी थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जमा कराये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
23 शराब कारखानों को बंद करने के सीएम के निर्णय पर खुशी
बिहारशरीफ. बिहारशरीफ नगर जनता दल यू के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को काशी तकिया स्थित कार्यालय में की गयी. इसकी अध्यक्षता ई अली अहमद ने की.
बैठक में बिहार राज्य भंडार निगम के पूर्व अध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ विपिन कुमार यादव ने कहा कि विगत 17 जनवरी को राजगीर में हुए कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रहे 23 शराब फैक्ट्ररियों को बंद करने के निर्णय से लोगों में खुशी है. पार्टी के नेताओं ने सीएम के इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गयी. इस अवसर पर महमूद बक्खो,पूर्व प्रत्याशी असगर शमीम,रोहित सिन्हा,मेराजउदीन, प्रो प्रवींद्र कुमार, मो मोहतसिन, नवाब अंसारी,दिव्या कुमारी,ई ताज आलम,आलोक कुशवाहा,पप्पू खान रोहेला,पप्पू पासवान, शाहिद खान, नवाज शरीफ, नौशाल आलम, मो. हुंमायू, आशीष चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement