बिजली चोरी के आरोप में दो धराये
ब्लू चीप लगे मीटर को रिमोट से कर रहे थे ऑन- ऑफ लहेरी थाने में विभाग ने दर्ज करायी प्राथमिकी बिहारशरीफ : पूरे देश में राजस्थान व महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों के बाद पहली बार सूबे के नालंदा में मीटर में ब्लू-चीप लगाकर हाइटेक तरीके से बिजली चोरी के दो अलग-अलग मामले का सनसनीखेज खुलासा […]
ब्लू चीप लगे मीटर को रिमोट से कर रहे थे ऑन- ऑफ
लहेरी थाने में विभाग ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारशरीफ : पूरे देश में राजस्थान व महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों के बाद पहली बार सूबे के नालंदा में मीटर में ब्लू-चीप लगाकर हाइटेक तरीके से बिजली चोरी के दो अलग-अलग मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. खास बात यह है कि इस चोरी को बड़े ही मजे से एक छोटे रिमोट के जरिये कई माह से बेखौफ अंजाम दिया जा रहा था. दरअसल इस पूरे मामले का भंडाफोड़ बीते 16 जनवरी को तब हुआ जब विभाग की गठित एक स्पेशल टीम बिहारशरीफ विद्युत डिविजन अंतर्गत बड़ी पहाड़ी फीडर 02 एरिया में डोर टू डोर मीटरों की जांच-पड़ताल कर रही थी. इस दरम्यान दो उपभोक्ताओं के मीटर की जांच क्रम में मीटर के अंदर ब्लू चीप पाये जाने पर टीम के अधिकारी भी दंग रह गये.
जांच में धराये दो पर प्राथमिकी :
स्पेशल टीम द्वारा डोर टू डोर बड़ी पहाड़ी स्थित मामू भगीना से लेकर मंसूर नगर व मीटरों की जांच की जा रही थी. इस क्रम में बड़ी पहाड़ी के मंगा कुआं के समीप महावीर प्रसाद व इसी मोहल्ले के सुमित्रा देवी के मीटर में ब्लू चीप पाया गया. टाउन 01 एसडीओ प्रशांत भारती ने यह जानकारी दी. उन्होंने बतााया कि महावीर प्रसाद पर बिजली चोरी के आलोक में कुल 01 लाख 98 हजार 772 रूपए एवं सुमित्रा देवी पर कुल 31 हजार 115 रूपए फाइन करते हुए लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
रिमोट से ऑपरेट होता था मीटर:
स्पेशल टीम का नेतृत्व कर रहे टाऊन 01 एसडीओ प्रशांत भारती ने बताया कि जांच में पकड़े गये दो उपभोक्ताओं के मीटर में लगे ब्लू चीप को एक छोटे रिमोट से ऑपरेट किया जा रहा था. रिमोट के बटन को ऑन-ऑफ कर मीटर की वास्तविक रीडिंग को प्रभावित करने के साथ राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विभाग के किसी अधिकारी के जांच में पहुंचने पर मीटर को रिमोट से ऑन कर दिया जाता था,ताकि हाइटेक तरीके से बिजली चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सके.