एनएच-31 पर शव को रख किया जाम
रहुई/हरनौत (नालंदा) : एनएच 31 पर वेना बाजार में बाइक में ट्रक के टक्कर मार देने एएसआइ व चौकीदार ओम प्रकाश पासवान की मौत के बाद नाराज के बाद नाराज ग्रामीण मुकेश कुमार के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. चौकीदार के गांव कमलबीघा के ग्रामीण इस बात से नाराज […]
रहुई/हरनौत (नालंदा) : एनएच 31 पर वेना बाजार में बाइक में ट्रक के टक्कर मार देने एएसआइ व चौकीदार ओम प्रकाश पासवान की मौत के बाद नाराज के बाद नाराज ग्रामीण मुकेश कुमार के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. चौकीदार के गांव कमलबीघा के ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि पिता के बीमार रहने पर चौकीदार पुत्र से काम लिया जा रहा था. चौकीदार पुत्र की मौत के बाद उसे मुआवजा दिया जायेगा अथवा नहीं नाराज लोग चौकीदार पुत्र मुकेश कुमार के शव को वेना थाने के पास रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे.
बात बनता न देख एवं अपनी बातों को अनसुना करने देने के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गये. बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण सबसे पहले वहां से गुजर रहे टेंपों पर और फिर बस शीशे तोड़ अपना गुस्सा उतारने लगे. इसके बाद वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला चल पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते कई थानों की पुलिस के साथ ही एसपी कुमार आशीष, एसडीपीओ मुख्यालय निशित प्रिया मौके पर पहुंचे एवं सड़क जाम हटाने के प्रयास में लग गये. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल बाइक व ट्रक के लगे रहने के कारण सड़क जाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक एएसआइ को सहायता दिलायी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि चौकीदार पुत्र को सहायता विभाग से दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
ट्रक में फंस बाइक दूर तक घसीटता चला गया : वेना बाजार में हुए हादसे में ट्रक में फंस कर बाइक काफी दूर तक घसीटकर चला गया. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
किराये के मकान में रहते थे एएसआइ : मृत एएसआइ राम जनम सिंह अपनी पत्नी के साथ बेना बाजार में किराये के मकान में रहते थे. घटना के थोड़ी देर बाद ही एएसआइ की पत्नी अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची. थाना परिसर को चौकी पर रखे अपने पति के शव को देख कर वह दहाड़ मारकर रोने लगी कि ‘अब केकरा सहारे जियबो जी सर जी’ चौकीदार पुत्र की पत्नी थी बेहाल : चौकीदार ओम प्रकाश पासवान के पुत्र मुकेश कुमार की पत्नी सरिता देवी का भी बुरा हाल था. रो-रोकर वह बेहोश हो जा रही थी. मृतक मुकेश को दो वर्ष की एक पुत्री है. परिजनों ने मुआवजा व नौकरी की मांग की.
डर से भागने के दौरान ट्रक से हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी थी, जिससे बाइक सवार दोनों सड़क गिर गये. उस वक्त तक दोनों सिर्फ जख्मी हुए थे. घटना के बाद डर से भागने के चक्कर में यह हादसा हुआ.