नालंदा : हिलसा रेलवे स्टेशन के पैनल रूम में लगी आग

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के हिलसा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी. सूचना के मुताबिक स्टेशन पर होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक जिस तरह की आग अचानक रेलवे स्टेशन के पैनल रूम में लगी थी, यदि वह आग बढ़ती तो स्थिति काफी विस्फोटक हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 1:54 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के हिलसा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी. सूचना के मुताबिक स्टेशन पर होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक जिस तरह की आग अचानक रेलवे स्टेशन के पैनल रूम में लगी थी, यदि वह आग बढ़ती तो स्थिति काफी विस्फोटक हो सकती थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण प्रभाग पैनल रूम में आग लग गयी. आग लगने की सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों सहित पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गयी. उसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड के आने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

आग लगने की घटना के बाद पैनल रूम में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया. रह-रह कर वायर से आग निकलने की वजह से कर्मचारी काफी डरे रहे. कई घंटे तक कर्मचारी पैनल रूम की ओर नहीं गये. बताया जा रहा है कि यह आग पैनल रूम में फैली कुव्यवस्था की वजह से लगी है. वहीं दूसरी ओर रेलवे के सूत्रों की माने तो कई सालों से पैनल रूम के वायर को नहीं बदला गया है, जिसकी वजह से आये दिन चिंगारी निकलने की घटना होती रहती है. कर्मचारियों की माने तो इसकी सूचना पहले भी अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version