लो आ गया मिशन को अंजाम तक पहुंचाने का दिन
कार्यक्रम को दिया गया फाइनल टच बिहारशरीफ. आज माद्य कृष्ण पक्ष नवमी. विक्रम संवत 20173. मानव शृंखला बनाने का एतिहासिक दिन. बनते इतिहास का साक्षी बनने के लिए जिले के 33 लाख लोग महीनों से इंजतार कर रहे हैं. वैसे जिला प्रशासन का दावा है मानव शृंखला का इतिहास रचने के लिए जिले के लोग […]
कार्यक्रम को दिया गया फाइनल टच
बिहारशरीफ. आज माद्य कृष्ण पक्ष नवमी. विक्रम संवत 20173. मानव शृंखला बनाने का एतिहासिक दिन. बनते इतिहास का साक्षी बनने के लिए जिले के 33 लाख लोग महीनों से इंजतार कर रहे हैं. वैसे जिला प्रशासन का दावा है मानव शृंखला का इतिहास रचने के लिए जिले के लोग तैयार हैं.
शृंखला में आठ लाख लोग भाग लेंगे. हाथ कंगल को आरसी क्या, लो आ गया मिशन का अंजाम तक पहुंचाने का पल. मानव श्रंखला को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डा त्याग राजन एसएम से सभी अधिकारी कार्यक्रम को फाइनल टच देने के लिए दिन से लेकर रात तक जुटे रहे है. जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाये. शृंखला में भाग लेने लोग सही सलामत घर नहीं पहुंच जाये, तब अलर्ट रहने को आदेश डीएम डाॅ त्याग राजन ने सभी अधिकारियों को दिया है. खासकर स्वास्थ विभाग को एकदम से मुस्तैद रहने को कहा गया है. मानव शृंखला को लेकर किसी तरह की सूचना देने के लिए हरदेव भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मानव शृंखला के दौरान इमरजेंसी सेवा के लिए सभी एंबुलेंस सेवा को हर समय तैयार रखने का आदेश दिया गया है. डीएम डाॅ त्याग राजन ने एंबुलेंस में जरूरत के उपकरणों के साथ लैस रखने का आदेश दिया है. इसी को लेकर डीएम ने स्वयं एंबुलेंस का निरीक्षण कर उसमें मौजूदा उपकरणों की जानकारी ली. साथ ही, सीएस को कहा कि व्यवस्था एकदम से दुरूस्त रखें. मुख्य मार्ग से लेकर लुप मार्ग तक करीब 387 किलोमीटर लंबी शृंखला बनायी जायेगी.
प्रभात खबर हेल्प लाइन
06112/231090/ 9472899156/ 9304934736/9334811800/9334631645
बिहारशरीफ. जिले में 393 किलोमीटर मानव श्रंखला की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन ने प्रत्येक किलोमीटर पर एक सेक्टर तथा प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक जोन बनाया गया है.
एक सेक्टर में पांच सब सेक्टर बनाया गया है. सभी स्तरों पर पदाधिकारियों, पुलिस बल, समन्वय की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक दस किलोमीटर पर दो एंबुलेंस तैनात रहेगा. मेनरूट तथा सबरूट के आस-पास के सभी स्वास्थ केंद्र को अलर्ट कर दिया गया है. डीएम डाॅ त्याग राजन व एसपी कुमार आशीष ने सभी प्र्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि लोगों को सुरक्षित घर पहुंचने तक सेवा दें.
मानव शृंखला में लगे लोगों के लिए विशेष आवश्यकता के अनुसार पानी की भी व्यवस्था की गयी है. बीडीओ जोनल पदाधिकारी से कहा गया है कि मानव शृंखला में लगे लोगों का पूरा ख्याल रखे. इसी प्रकार नशामुक्ति के पक्ष में शुक्रवार को एनसीसी कैडेटों,पुलिस जवानों, पुलिस अधिकारी को एसपी कुमार आशीष ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि मानव श्रंखला के दौरान ड्रेस में रहना जरूरी है. मानव श्रंखला की ड्यूटी में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेटों व पुलिस जवान मोबाइल लेकर नहीं आयेंगे. शनिवार की सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन तक जब तक सभी लोग सकुशल वापस नहीं पहुंच जायें, तब तक सभी लोग मुस्तैदी से सेवा देंगे. बिहारशरीफ. मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में वार्ड पार्षदों के साथ नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया. पार्षदों ने भी कहा कि पूरा सहयोग देंगे.
शहर की सफाइ कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए शुक्रवार की रात आठ बजे से लेकर रात के 12 बजे तक शहर की सफाई करायी गयी. दिन में सफाई प्रभावित नहीं हो इसके लिए जगह-जगह टिपर की तैनाती की गयी. मानव शृंखला को चिह्नित करने के लिए चूना सड़क किनारे देकर संकेत बना दिया गया है. शहर में 30 किलोमीटर लंबी शृंखला बनाये जाने की बात कही जा रही है.
नूसराय.मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लेकर मध्य विद्यालय चंडासी के परिसर में मुखिया अनु सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मुखिया अनु सिंह ने बैठक में कही कि राज्य सरकार निर्देशानुसार शराब बंदी पर जनमत तैयार करने व सबों को इसमें सहयोग कर सफल बनाने का आवाहन किया. लोगों से बढ़-चढ़कर श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया. इस मौके पर मो. जाहिद कलाम, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, मुन्नी देवी, पिंकी देवी, मुरारी यादव सहित अन्य मौजूद थे.
शेखोपुरसराय. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के बाज़ार में मानव शृंखला को सफल बनाने हेतु कैंडिल मार्च का आयोजन प्रखंड के सभी वार्डों में किया गया. इस मौके पर लोगों से अपील की गयी कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए मानव शृंखला में शामिल हो. कैंडिल मार्च में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, अभिमन्यु कुमार, अनिल कुमार साव समेत पंचायत प्रमुख उपस्थित थे.
इस्लामपुर. मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर बिहार प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जदयू संगठन सचिव धर्मेंद्र चौहान ने शुक्रवार को प्रखंड के ढेकवाहा पंचायत अंतर्गत पैदल मार्च कर आम जागरण अभियान चलाया. मार्च पंचायत के कस्तुरी बिगहार, ब्रहगांवा, ढेकवाहा, सरैयापर सहित अन्य गांवों में पैदल कर शराबमुक्ति के पक्ष में नारेबाजी किया. पैदल मार्च में मुखिया सारो देवी, स्वराज सिंह, छोटे चौहान सहित दर्जनों शामिल थे. दूसरी ओर इस्लामपुर प्रखंड मुख्यालय से केपी चौक तक बाल विकास पदाधिकारी शिखा कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया.
बिहारशरीफ. नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले युवा क्लब, युवती क्लब, राष्ट्रीय युवा कोर एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर के सहयोग से शराबबंदी के समर्थन में बनने वाले विशाल मानव शृंखला को सफल बनाया जायेगा. केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेन्द्र राय ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवा क्लब के सदस्यों के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे. बिहारशरीफ. मानव शृंखला की सफलता एवं इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े महिला पुरुषों एवं छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को एक जागरूकता रैली निकाली. यह रैली स्थानीय नाला रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ से निकलकर शहर के भरावपर, रामचंद्रपुर, रांची रोड व अस्पताल चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंची.
इसके बाद रैली में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति नारे लगाये एवं इससे संबंधित एक से बढ़ कर एक गीत गाकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर अयज सिंह, डा. आशुतोष कुमार, विजय सिंह, सिकंदर सिंह, रामावतार, सरिका, एतवारी पंडित, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, मिथिलेश विद्यार्थी आदि मौजूद थे. बिहारशरीफ. रहुई प्रखंड के दोसुत पंचायत के मुखिया अरुण चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल भगवान चौहान, बलराम कुमार, मुन्ना पासवान, कुसुम देवी, रिंकू देवी, उपेन्द्र चौहान, मुकेश पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, सिकंदर यादव, ममता देवी, रीना देवी, ललन चौहान ने शराबबंदी के समर्थन में नारे लगाकर लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. बिहारशरीफ. इस्लामपुर प्रखंड के ढेकवाहा पंचायत के लगभग 400 ग्रामीण पंचायत के मुखिया व जीविका सदस्या सारो देवी के नेतृत्व में 15 किलोमीटर पैदल चलकर इस्लामपुर के मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. उक्त बातें बिहार राज्य नोनिया बिन्द बेलदार माहसंघ के संयोजक सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव धर्मेन्द्र चौहान ने ग्रामीणों की बैठक में कहीं. उन्होंने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड की महिलाओं में भारी उत्साह है. अकेले ढेकवाहा पंचायत के ही हजारों लोग मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. इसकी पूरी तैयारी की गई है. इस मौके पर वार्ड सदस्या फुलवन्ती देवी, गुड्डू केवट, विरेन्द्र शर्मा, वालदेव पासवान, लक्ष्मी देवी, हरेेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, प्रेरक मनोज चौहान, योगेन्द्र चौहान, विरेन्द्र गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विपुलाचल पर्वत पर किया गया पूर्वाभ्यास
राजगीर. राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण मद्यनिषेध अभियान द्वितिय चरण के क्रम मे 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर राजगीर विपुलांचलगिरी पर्वत पर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. इस क्रम मे इस पहाड़ी के तलहट्टी से लेकर उपर के जैन मंदिर तक लगभग 2 सौ मीटर लंबी मानव श्रृंखला मे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. प्रदेश जदयू दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार तांती ने शुक्रवार को वे मानव श्रृंखला में लोगों की भागीदारी एवं इसे सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. हरनौत. आज मद्य निषेध के दूसरे चरण में प्रखंड में बनाये जाने वाली मानव शृंखला को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीआरडीए डायरेक्टर रविंद्र राम ने लोगों से अपील किया कि यह ऐतिहासिक मानव शृंखला का निर्माणनशामुक्त बिहार बनाने को लेकर होगा.
एनसीसी कैडेट, पुलिस जवान व अधिकारियों को एसपी ने की ब्रीफिंग
बिहारशरीफ. नशामुक्ति के पक्ष में 21 जनवरी को होने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को एनसीसी कैडेटों, पुलिस जवानों व पुलिस अधिकारी को एसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग की. मानव शृंखला के दौरान ड्यूटी व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के बारे में ब्रीफिंग में जानकारीदी गयी. एसपी कुमार आशीष ने सभी एनसीसी कैडेटो, पुलिस के जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि मानव शृंखला के दौरान सभी को प्रोपर ड्रेस में रहना जरूरी है. एसपी ने कहा कि मानव शृंखला की ड्यूटी में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेटो व पुलिस जवान मोबाइल लेकर नहीं आयेंगे. शनिवार को सभी अपना मोबाइल घर पर छोड़कर आयेंगे. एसपी ने कहा है कि शनिवार की सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक जब तक सभी लोग मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करेंगे. इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने इस महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. महिलाओं व बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में तत्काल उनकी मदद की जाना सभी के लिए अनिवार्य है.
अनिवार्य सेवा के अलावा वाहनों का परिचालन तड़के तीन बजे से प्रतिबंधित
शेखपुरा. मानव श्रृंखला को लेकर जिले में वाहन परिचालन पर तड़के तीन बजे से रोक लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध अपराह्न तीन बजे तक जारी रहेगा. हालांकि अनिवार्य सेवा में लगे वाहनों को इस प्रतिबंध से दूर रखा गया है. साथ ही अनिवार्य सेवा की सूची को लंबा कर दिया गया है.
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एंबुलेंस, अग्निशामक के साथ-साथ पानी टैंकर, पुलिस वाहन, अधिवक्ता, अधिवक्ता और मुकदमा लड़ने आने वालों, स्कूल बस आदि को प्रतिबंध से दूर रखा गया है. जिलाधिका२ी दिनेश कुमार और एसपी राजेंद्र कुमार भील मानव श्रृंखला के पूर्व संध्या पर ड्यूटी में लगाये गये जोनल व सेक्टर अधिकारी को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के बहाने दोनों आलाधिकारी ने उन्हें मानव श्रृंखला के दौरान करने व नहीं करने वाली बातों की जानकारी दी
पूरे कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों को सजग व चौकस रहने को कहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों को गतिशील रहने और आपस में समन्वय स्थापित रखने का भी निर्देश दिया. सड़कों पर मानव श्रृंखला में लगे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वाहनों के परिचालन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन द्वारा इस मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है तथा प्रशासन द्वारा इस ऐतिहासिक मौके पर हर संभव सुविधा मुहैया कराने का भी दावा किया है.
शेखपुरा. जिले में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर निजी विद्यालयों में भी कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान निजी विधालय संघ ने भी इस कार्यक्रम को लेकर वृहत पैमाने पर मानव श्रृंखला को आकार देने की तयारी पूरी की .
इस दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह नेकहा कि इस सामजिक बदलाव की मुहीम में स्कूली बच्चों के साथ साथ बड़ी तायदाद में अभिभावको का भी समर्थन मिला है. निजी विधायल संघ पूरी निष्ठा के साथ मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अपना समर्थन देगा.वही शेखपुरा शहर के उषा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर लंबी कतार का आयोजन किया. इस आयोजन की सफलता में शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्राचार्य कमलेश प्रसाद ने स्कूली बच्चों को शराब बंदी स्वच्छता एवं जानकारी देते हुए 21 तारीख को आयोजन होने वाले मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर पूर्वाभ्यास कराया.
मानव श्रृंखला के इस विशेष मुहिम की सफलता में उषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता शराब मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बिहारियों का एक मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन है. शेखपुरा सेन्ट्रल स्कूल के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार उर्फ़ रिक्की सर ,एकलब्या पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बोबी सर,ससबहना स्थित नवजीवन स्कूल के प्राचार्य कमलेश कुमार मानव ने मानव श्रृंखला की तैयारी की जानकारी दी.