आधा घंटा तक स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
अग्निशमन यंत्र से पाया आग पर काबू
हिलसा : शुक्रवार की सुबह हिलसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हजारों यात्रियों व स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के बीच उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब शॉर्ट सर्किट से अचानक स्टेशन परिसर में आग लग गयी. आग लगते ही स्टेशन मास्टर समेत सभी रेलवे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए स्टेशन परिसर छोड़कर भाग खड़ा हुए. कुछ समय बाद कर्मियों ने सूझबूझ से अग्निशमन यंत्र (फायर बिग्रेड) के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर हिलसा रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक पैनल में शुक्रवार की सुबह में शॉट सर्किट की वजह से जोरदार आवाज के साथ अचानक धुंआ उठने लगा. इस आवाज और धुंआ से घबराये स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार समेत सभी रेलवे कर्मचारी स्टेशन परिसर में भगने लगे. रेलवे कर्मचारियों को भागते देख स्टेशन पर पूर्व से ट्रेन के इंतजार कर रहे हजारों यात्रियों कुछ समझ पाते की देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागने लगे.
कुछ समय बाद रेलवे कर्मियों ने परिसर में रखे अग्निशमन यंत्र(फायर बिग्रेड) के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब आधा घंटा तक रेलवे कर्मियों व यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. डीएमयू पैसेंजर ट्रेन पटना के लिये खुलने के बाद स्टेशन परिसर में शांत का वातावरण कायम हुआ. इस आगलगी की घटना से हजारों की संपति का नुकसान हुआ है. फिलहाल वायरिंग की मरम्मत कर बिजली संचलित कर दिया गया है.
आग पर काबू पाने के बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्य में जुट गये. इस घटना में बताया जा रहा है कि रेलवे बिजली विभाग के टेक्निशियन की लापरवाही की वजह से घटना हुई है. बीते कई दिनों से तकनीकी टीम द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है. जबकि प्रतिदिन 24 घंटे में एक बार जरूर जांच करना होता है. इस संबंध में स्टेशन सहायक प्रबंधक अनिल शर्मा से दूरभाष पर जानकारी लेने का कई बार प्रयास किया तो सिर्फ इतना कहे की इस घटना में हम कुछ नहीं बतायेंगे फोन काट दे रहे थे.