नालंदा में ATM से निकला 2000 का नकली नोट, उपभोक्ताओं में हड़कंप
नालंदा / पटना : नोटबंदी के बाद बिहार के नालंदा जिले में पहली बार एटीएम से दो हजार के नकली नोट बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक छात्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो हजार का नकली नोट मिला. उसके बाद छात्र ने तुरंत इसकी सूचना […]
नालंदा / पटना : नोटबंदी के बाद बिहार के नालंदा जिले में पहली बार एटीएम से दो हजार के नकली नोट बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक छात्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो हजार का नकली नोट मिला. उसके बाद छात्र ने तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी. बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से यह नोट मिला है. छात्र एटीएम से चार हजार रुपये निकालने गया था. जैसे ही उसे दो हजार के दो नोट मिले तो उसने देखा कि दोनों नोट नकली है. बैंक प्रबंधन ने नोट के नकली होने की बात स्वीकार करते हुए मामले की जांच की बात कही है.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत मिल चुकी है. जानकारों की माने तो बैंकों द्वारा एटीएम में पैसे डालने का काम निजी सिक्यूरिटी एजेंसियों के हाथों में सौंपा गया है. गड़बड़ी वहीं से शुरू हुई है. वहीं दूसरी ओर बैंक भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. बिहारशरीफ के मछली मार्केट में नकली नोट बरामद होने के बाद आम लोगों में काफी डर पैदा हो गया है और वे बैंकों को इसके लिये जिम्मेदार बता रहे हैं.