25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त हो बिहार, सुखी होगा परिवार

आयोजन. एनएच-31 पर हरनौत से लेकर गिरियक तक बनायी गयी शृंखला बिहारशरीफ : शनिवार की दोपहर घड़ी की सूईयां ने जैसे ही 12.15 बजाया, वैसे ही हाथ से जुटे हाथ की कड़ी और मजबूत हो गयी. नालंदा सहित पूरे सूबे के लोगों ने इसके साथ ही इतिहास रच डाला. जिले के 11.9 लाख लोग जिसमें […]

आयोजन. एनएच-31 पर हरनौत से लेकर गिरियक तक बनायी गयी शृंखला

बिहारशरीफ : शनिवार की दोपहर घड़ी की सूईयां ने जैसे ही 12.15 बजाया, वैसे ही हाथ से जुटे हाथ की कड़ी और मजबूत हो गयी. नालंदा सहित पूरे सूबे के लोगों ने इसके साथ ही इतिहास रच डाला. जिले के 11.9 लाख लोग जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे, इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. जिले में 393 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. एनएच-31 एवं एनएच30 ए पर पटना जिला के बॉर्डर से लेकर नवादा जिला, गया जिला, जहानाबाद जिला व शेखपुरा जिला के बॉर्डर पर स्कूली बच्चों के साथ पुुरुष, महिलाएं मानव श्रृंखला में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.
दोपहर बाद 01 बजे तक यानि करीब 45 मिनट तक सभी हाथ से हाथ जोड़कर शराबबंदी और नशाबंदी का महासंकल्प लिया. साथ ही सूबे ही नहीं पूरे देश बल्कि पूरे वि› को एक मैसेज दिया. एनएच-31 पर मानव श्रृंखला का सबसे विहंगम नजारा दिखा. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता रही.
नशाबंदी और शराबबंदी के समर्थन को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. सुबह से ही लोग सड़कों पर दिखने लगे थे. मानव श्रृंखला को देखते लगे थे. मानव श्रृंखला को देखते हुए 10 बजे से तीन बजे तक सभी रूटों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. लाइन में लगे स्कूली बच्चों व अन्य लोगों की देखभाल करने व उन्हे पानी पिलाने की भी व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, सांसद की पत्नी रवीना कुमारी, डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम, एसपी कुमार आशीष सहित कई दलों के नेता मौजूद थे.
धूप के कारण कई स्कूली बच्चे हुए बेहोश : मानव शृंखला के दौरान कड़ी धूप के कारण कई बच्चे व आम लोग बेहोश हो गयी. बेहोश होने वाली छात्राओं में कैलीगांव की काजोल कुमारी, हड़ास गांव की रिंकी कुमरी, उसी गांव की, सिंपी कुमारी, कोरनावां की सीता कुमारी, अतरामचक की निशा कुमारी, बेलसर की अंजली कुमारी, बुधौल की खुशबू कुमारी, किसमिरी चक का सरस्वती कुमारी, बेलसर की सुग्गी कुमारी, हड़ौल की ज्योति कुमारी, बुधौल की मौसम कुमारी,
किसमिरीचक की तन्नु कुमारी, बेलसर की अमिता कुमारी शामिल है. वहीं एकंगरसराय में नितू कुमारी, आस्था कुमारी, नम्रता कुमारी, म0वि0 कुुड़वापर पर श्री कृति कुमारी, रौशनी कुमारी, फगुनीपर गांव की जयशिला देवी, चंदापर गांव की संजू देवी, पारथू गांव के विन्देश्वर ठाकुर, परबलपुर के छात्र रितिक कुमार, रहुई में खिदरचक अंजली व अन्य हमें बेहोश हो जाने की सूचना है. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.
बिहारशरीफ. मानव श्रंखला का इतिहास रचने में नूरसराय-चंडी जोन में भी लोगों की सहभागिता रहीं. जोनल पदाधिकारी सह डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस जोन में मानव श्रंखला में 25 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. बस की छत पर सवार थे स्कूली बच्चे : सुबह 11:15 बजे लगभग हॉस्पीटल चौराहा से लगातार तीन बसें गुजरते हुए सोहसराय सड़क की ओर बढ़ रही थी. इन बसों की छत पर बड़ी संख्या में सवार थे. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही दिख रही थी. हालांकि यहां ट्रैफिक सहित थाने की पुलिस मुस्तैद थी.
लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें