घर में सो रही महिला को मारी गोली,रेफर आक्रोश. सदरपुर गांव की घटना

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की जख्मी महिला के अनुसार गांव के ही जेल में बंद अपराधी राकेश महतो ने एक दिन पूर्व उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. राकेश महतो ने रीता देवी पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए यह धमकी दी थी. पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 3:40 AM

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की जख्मी महिला के अनुसार गांव के ही जेल में बंद अपराधी राकेश महतो ने एक दिन पूर्व उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. राकेश महतो ने रीता देवी पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए यह धमकी दी थी.

पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप
जेल में बंद राकेश महतो सहित पांच पर प्राथमिकी
महिला के पति करते हैं रेलवे में नौकरी
बिहारशरीफ : जिले के बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गावं में शनिवार की रात्रि में घर में सो रही एक महिला रीता देवी (50 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.
महिला पर कई राउंड गोली चलायी गयी. बताया जाता है कि महिला को छह गोली लगी है. घायल महिला को इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अपराधी घर के पीछे से होते हुए घर में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घायल महिला के बयान के आधार पर गांव के ही जेल में बंद अपराधी राकेश महतो सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना की जानकारी देते जख्मी महिला के ससुर जगदीश महतो ने बताया कि उनका पड़ोसी राकेश अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है.
उसके घर में विभिन्न तरह के लोगों का अक्सर आना-जाना लगा रहता है. राकेश को शक है कि रीता देवी उसके घर की जासूसी करती है और पुलिस को सूचना देती है. इसके प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बिंद के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी महिला के अनुसार गांव के ही जेल में बंद अपराधी राकेश महतो ने एक दिन पूर्व उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. राकेश महतो ने रीता देवी पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए यह धमकी दी थी. पीड़िता के बयान के आधार पर राकेश महतो को नामजद एवं पांच अज्ञात को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सदरपुर में ससुर के साथ रहती है महिला
बताया जाता है कि जख्मी महिला रीता देवी के पति अर्जुन प्रसाद आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद रेलवे में नौकरी करते हैं. रीता देवी के बच्चे बाहर में रहकर पढ़ते हैं. गांव में रीता देवी अपने ससुर जगदीश महतो की देखभाल करती है.

Next Article

Exit mobile version