बेटियां देश की गौरव: डॉ पूनम गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम

बरबीघा : बेटे के शिक्षित होने पर मात्र एक व्यक्ति शिक्षित होता है, जबकि बेटियों के शिक्षित और स्वाबलंबी होने पर एक परिवार शिक्षित और आत्मनिर्भर होता है. उक्त बातें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने सोमवार को नगर पंचायत के गंगटी गांव में आयोजित समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:18 AM

बरबीघा : बेटे के शिक्षित होने पर मात्र एक व्यक्ति शिक्षित होता है, जबकि बेटियों के शिक्षित और स्वाबलंबी होने पर एक परिवार शिक्षित और आत्मनिर्भर होता है. उक्त बातें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने सोमवार को नगर पंचायत के गंगटी गांव में आयोजित समारोह में डॉक्टर पूनम शर्मा ने उपस्थित दर्जनों अभिभावकों से बेटियों को उचित शिक्षा दिला कर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने अपनी ओर से भी इस कार्य में आने वाली बाधाओं से लड़ने में सहयोग करने का आश्वासन दिया, उपस्थित अभिभावकों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी डॉक्टर पूनम शर्मा से खुलकर बातें की. शर्मा ने अपनी ओर से संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से मिलकर उन समस्याओं के निदान में अपने प्रयास करने की घोषणा की. भावी मतदाता सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत भी सभी बच्चियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ लिया. डॉक्टर पूनम शर्मा ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बच्चियों को उत्प्रेरित किया. इस मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

आग से निबटने के लिए हुई मॉक ड्रिल

Next Article

Exit mobile version