12 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि की दवा

बच्चों में कृमि नियंत्रण के लिए खिलायी जाएगी दवा 1-19 साल तक के बच्चे खाएंगे दवा बिहारशरीफ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के 12 लाख 35 हजार से अधिक बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी.बच्चों में कृमि नियंत्रण के लिए यह दवा खिलायी जाएगी.यह कार्यक्रम फरवरी में दो दिनों चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:20 AM

बच्चों में कृमि नियंत्रण के लिए खिलायी जाएगी दवा

1-19 साल तक के बच्चे खाएंगे दवा
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के 12 लाख 35 हजार से अधिक बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी.बच्चों में कृमि नियंत्रण के लिए यह दवा खिलायी जाएगी.यह कार्यक्रम फरवरी में दो दिनों चलाया जाएगा. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 फरवरी को उक्त दवा खिलायी जाएगी. जो बच्चों पहले दिन दवा खाने से किसी कारणवश छूट गये तो एेसे बच्चों को 15 फरवरी को दवा खिलायी जाएगी.सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों,सीडीपीओ,हेल्थ मैनेजरों की आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.राजेन्द्र चौधरी ने दी.इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद ने किया.
इस मौके पर एसीएमओ डॉ.प्रसाद ने कहा कि 15 फरवरी को जिले के सभी सरकारी स्कूलों,आंगनबाड़ी केन्द्रों,नवोदय विद्यालय,मदरसा,केन्द्रीय विद्यालय व निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उक्त दवा खिलायी जाएगी. यह दवा नि:शुल्क दी जाएगी.
उम्र के हिसाब से खिलायी जाएगी दवा
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के 12,35,800 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य के अनुसार ही बच्चों को उम्र के हिसाब से दवा खिलायी जाएगी.एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को दवा खिलाये जाने का कार्यक्रम है.स्कूल से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाने के लिए अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.निजी स्कूलों में पढ़ने वाले उक्त आयु के बच्चे इसकी दवा खाएंगे.
दो साल तक के बच्चों को दी जाएगी आधी गोली
एक से दो साल तक के बच्चे आधी गोली व दो साल से अधिक से लेकर 19 साल तक के बच्चों को एक गोली खाने को दी जाएगी.स्कूलों में शिक्षक दवा खिलाने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि दवा खाने के बाद यदि किसी बच्चे का जी मिचलाने की शिकायत हो तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है.उसे तुरंत स्वच्छ पानी पिलाएं एवं बेड पर लिटा दें.लिहाजा मिचली बंद हो जाएगा.अगर विशेष दिक्कत हो तो निकट के सरकारी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.दूसरे सत्र में बीइओ व शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किया गया.इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार,डब्लूएचओ के डॉ.देवाशीष मजूमदार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version