बिजली विभाग के छह अधिकारी इधर से उधर अस्थावां व चंडी एसडीओ को प्रोन्नति

बिहारशरीफ : विद्युत विभाग मुख्यालय द्वारा जिले में कुल छह बिजली विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसमें से जिले सहायक विद्युत अभियंता को प्रोन्नति देते हुए दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया गया. जबकि एकंगरसराय विद्युत डिविजन के कार्यपालक अभियंता को प्रोन्नति ने देकर सिर्फ स्थानांतरित किया गया है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:52 AM

बिहारशरीफ : विद्युत विभाग मुख्यालय द्वारा जिले में कुल छह बिजली विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसमें से जिले सहायक विद्युत अभियंता को प्रोन्नति देते हुए दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया गया. जबकि एकंगरसराय विद्युत डिविजन के कार्यपालक अभियंता को प्रोन्नति ने देकर सिर्फ स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार पेसू के दो एवं रफीगंज के एक सहायक विद्युत अभियंता को वहां से स्थानांतरित कर नालंदा जिले में पदस्थापित किया गया है

बिहारशरीफ विद्युत अंचल के अधीक्षण अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि विद्युत अधिकारियों के मुख्यालय द्वारा स्थानांतरण किये जाने के बाद फिलहाल जिले के अस्थावां एवं चंडी के सहायक विद्युत अभियंता का पद खाली हो गया है. उन्होंने बताया कि रफीगंज के एसडीओ सकलदीप मंडल को बिहारशरीफ केंद्रीय भंडार का कार्यपालक अभियंता, अस्थावां के एसडीओ रामाकांत प्रसाद गुप्ता को गया एमआरटी का कार्यपालक अभियंता एवं चंडी के एसडीओ बलवीर प्रसाद बागीश को गया का परियोजना कार्यपालक अभियंता बनाया गया है.
इन सभी को प्रोन्नति का लाभ देकर स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार एकंगरसराय विद्युत डिविजन के कार्यपालक अभियंता राजनाथ सिंह को सिर्फ स्थानांतरित कर भागलपुर केंद्रीय भंडार का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है.
अधीक्षण अभियंता श्री शर्मा ने बताया कि पेसू के एसडीओ तेज प्रताप सिंह को एकंगरसराय विद्युत डिविजन का कार्यपालक अभियंता एवं पेसू के एसडीओ अनंत कुमार को प्रोन्नति देकर बिहारशरीफ एमआरटी का विद्युत कार्यपालक अभियंता बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version