झंडोत्तोलन प्रतियोगिता में जुटे प्रशिक्षु

डायट के प्रशिक्षुओं के साथ कर्मियों ने भी खूब बहाया पसीना देर शाम तक आयोजित होंगे रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम नूरसराय : बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षिण केंद्र (डायट) नूरसराय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के पूर्व होने वाले झंडोतोरण अभ्यास प्रतियोगिता की तैयारी में सभी प्रशिक्षु जुटे रहे. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:53 AM

डायट के प्रशिक्षुओं के साथ कर्मियों ने भी खूब बहाया पसीना

देर शाम तक आयोजित होंगे रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम
नूरसराय : बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षिण केंद्र (डायट) नूरसराय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के पूर्व होने वाले झंडोतोरण अभ्यास प्रतियोगिता की तैयारी में सभी प्रशिक्षु जुटे रहे. इसके साथ गणतंत्र दिवस की तैयारी में डायट के प्रशिक्षुओं और कर्मियों ने खूब पसीना बनाया, इस साल डायट के प्राचार्या डाॅ रश्मि प्रभा ने झंडा फहराने से पहले प्रशिक्षुओं के बीच झंडोतोरण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है. यह प्रतियोगिता का उद्देश्य झंडा को विधिवत फहराने का ज्ञान, समय का पाबंदी और झंडोतोरण के बेहतर तकनीक से प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को अवगत कराना है. झंडोतोरण प्रतियोगिता दस-दस प्रशिक्षुओं के ग्रुप बनाकर सामूहिक रूप से किया जायेगा. प्राचार्या डाॅ रश्मि प्रभा ने बताया कि सुबह 8.15 बजे से झंडोतोरण प्रतियोगिता आयोजित होगी.
इसके बाद 9.30 बजे झंडा फहराया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी प्रशिक्षुओं के साथ कर्मियों ने मिलकर बुधवार को सुबह से देर शाम तक किया. इस मौके पर वरीय व्याख्याता सुरेश पंडित, श्रीकांत प्रसाद,अखलेश्वर प्रसाद,प्रसून कुमार अकेला,गायत्री कुमारी,आशुतोष कुमार,प्रशिक्षुओं में प्रशांत प्रियदर्शी,अजीत कुमार कौशिक,अजीत कुमार सिंह, तापक कुमार,विमल, राजीव कुमार,अनोखा कुमार,स्नेह लता व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version