जिले में ऑन स्पॉट रीडिंग पर ही बन रहा है बिजली बिल

बिहारशरीफ : बीपीएल परिवार के विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में भी मीटरों की रीडिंग ऑन स्पॉट किया जा रहा है. साथ ही प्रिंटर से बिल भी दिया जा रहा है. बिहारशरीफ विद्युत डिविजन के कार्यपालक अभियंता जय शंकर साहनी ने बताया कि आये दिन बीपीएल परिवार के उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा बिल आ जाने और इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:34 PM

बिहारशरीफ : बीपीएल परिवार के विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में भी मीटरों की रीडिंग ऑन स्पॉट किया जा रहा है. साथ ही प्रिंटर से बिल भी दिया जा रहा है. बिहारशरीफ विद्युत डिविजन के कार्यपालक अभियंता जय शंकर साहनी ने बताया कि आये दिन बीपीएल परिवार के उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा बिल आ जाने और इसे लेकर हंगामा किये जाने की शिकायत मिलती रहती है. चालू माह जनवरी में ही रहुई के सुपासंग के दर्जनों बीपीएल उपभोक्ताओं ने ज्यादा बिल आने की शिकायत लेकनर कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में नासमझी के कारण बीपीएल उपभोक्ता बेवजह ज्यादा बिजली का उपभोग करते हैं

और समझते हैं कि उनके घरों का बिल फिक्सड चार्ज के अनुसार ही आयेगा. कार्यपालक अभियंता श्री साहनी ने बताया कि वैसे बीपीएल उपभोक्ता जिनके घरों में मीटर नहीं है. उनके यहां 60 रुपये फिक्सड बिल आता है. इस फिक्सड चार्ज में 30 यूनिट तक ही बिजली उपभोग करना होता है. मीटर रहने पर बीपीएल उपभोक्ता को पहले 30 यूनिट तक उपभोग करने पर 1.70 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ता है. इसी प्रकार 30 यूनिट से ज्यादा एवं 50 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर 2.70 रुपये एवं 51 से 100 यूनिट तक 2.40 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होता है. तत्पश्चात 100 से ज्यादा यूनिट उपभोग पर 2.80 के हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावा 20 रुपये मीटर रेंट के रूप में लिया जाता है. उन्होंने बताया कि वैसे बीपीएल उपभोक्ता जिनके घरों का मीटर खराब हो गया है. उनलोगों को पिछले तीन माह के औसतन बिजली खपत के आधार पर बिल का भुगतान करना पड़ता है. उन्होंने बीपीएल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में कम वाट के बल्वों को ही जलाएं.

कार्यपालक अभियंता श्री साहनी ने बताया कि विभाग बीपीएल उपभोक्ताओं को अनाप शनाप जानकारी देकर भड़काने एवं हल्ला हंगामा कराने वाले लोगों पर निरंतर नजर रख रही है.
ऐसे लोगों की जल्द ही सूची तैयार कर इनलोगों के उपर सरकारी काम में बेवजह बाधा पहुंचाने के कारण विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version